अपडेटेड 20 February 2024 at 12:17 IST

Kanchan Mullick: इस बंगाली एक्टर ने की तीसरी शादी, 20 साल छोटी एक्ट्रेस को बनाया हमसफर

Kanchan Mullick Wedding: कंचन मलिक और श्रीमोयी चट्टोराज ने अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर को शुरू करने के लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुना था।

Follow : Google News Icon  
Kanchan Mullick Wedding
कंचन मलिक की शादी | Image: instagram

Kanchan Mullick Wedding: मशहूर बंगाली एक्टर कंचन मलिक ने टीवी एक्ट्रेस श्रीमोयी चट्टोराज (Sreemoyee Chattoraj) से शादी कर ली है। बता दें कि 53 वर्षीय कंचन की ये तीसरी शादी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दुल्हनिया ने अपने इस बड़े दिन की झलक सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दिखाई और अपने पति के लिए एक बेहद रोमांटिक सा नोट लिखा है।

कंचन मलिक और श्रीमोयी चट्टोराज ने अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर को शुरू करने के लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुना था। कपल ने कोर्ट मैरिज की है और फिर एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर इस खुशी को अपनों के साथ सेलिब्रेट किया।

बंगाली एक्टर कंचन मलिक ने की तीसरी शादी

खबरों की माने तो कंचन और श्रीमोयी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और अब आखिरकार हमेशा के लिए एक-दूजे का साथ निभाने की कस्में खा ली हैं। अपनी शादी वाले दिन कपल रेड में ट्विनिंग कर रहा था। जहां एक्टर ने मरुन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी, वहीं उनकी लाइफ पार्टनर रेड कलर में काफी खूबसूरत लग रही थीं। 

शादी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए श्रीमोयी ने फैंस को ये गुड न्यूज दी है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- “आपको अपनी जिंदगी में केवल एक बार ऐसा स्पेशल इंसान मिलता है जो आपका दिल पिघला सकता है, जिसे देखकर आपको कुछ कुछ होने लगे। ऐसे खास इंसान से मिलना बड़ा रेयर है जो अपने प्यार से आपकी पूरी जिंदगी ही बदल दे”।

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा- “किसी ऐसे व्यक्ति को पाना जादुई है जो आपके साथ चले और एक आग जलाकर आपकी आत्मा को खुश कर दे इसलिए जब आपको यह खास इंसान मिल जाए जो आपको अपने पूरे दिल और आत्मा से प्यार करे तो उसे गले लगा लो, प्यार करो और उसे संजोकर रखो। उसे अपने दिल में मौजूद सारा प्यार दो। मिस्टर मलिक आप मेरे हो, माय लव”।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Sreemoyee Chattoraj (@sreemoyeechattoraj)

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कपल ने फिलहाल वेलेंटाइन डे वाले दिन कोर्ट मैरिज की है लेकिन अगले महीने की शुरुआत में एक शादी समारोह आयोजित करने वाला है। बता दें कि दोनों की उम्र में करीब 20 साल का फर्क है।

Advertisement

कंचन मलिक की है ये तीसरी शादी

श्रीमोयी से पहले एक्टर-राजनेता ने एक्ट्रेस पिंकी बनर्जी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है जो फिलहाल मां के साथ रह रहा है। बता दें कि इनकी शादी टूटने का कारण कंचन और श्रीमोयी का ‘अफेयर’ ही बताया जाता है। पिंकी ने पहले इन दोनों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कथित तौर पर पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई थी। खबरों की माने तो, पिंकी से पहले कंचन की शादी अनिंदिता दास के साथ हुई थी जो सात साल चली।

ये भी पढ़ेंः Rituraj Singh: कौन थे एक्टर ऋतुराज? थिएटर से की शुरुआत, इस फिल्म में निभाया वरुण धवन के पिता का रोल
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 12:09 IST