अपडेटेड 9 August 2024 at 12:13 IST

क्या दिन आ गए! रात को दरांती लेकर सड़क पर दिखीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस, कभी बॉलीवुड में भी किया था काम

Azmeri Haque Badhon: यहां बात हो रही है बांग्लादेश की एक फेमस एक्ट्रेस अजमेरी हक बधोन की जो अपना घर बचाने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं।

Follow : Google News Icon  
Azmeri Haque Badhon
अजमेरी हक बधोन | Image: instagram

Azmeri Haque Badhon: बांग्लादेश (Bangladesh) में इस समय राजनीतिक उथल-पुथल के बाद भड़की हिंसा काबू में आने का नाम ही नहीं ले रही है। शेख हसीना (Sheikh Hasina) प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर ढाका से भाग गई हैं, वहीं सड़कों पर लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी उतर आए हैं और उत्पात मचा रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों के घरों से लूटपाट और अन्य हिंसक घटनाओं की जानकारी भी मिल रही है जिसके बाद सभी ने हथियार उठा लिए हैं। इनमें एक मशहूर बांग्लादेशी अदाकारा का नाम भी शामिल है।

यहां बात हो रही है बांग्लादेश की एक फेमस एक्ट्रेस Azmeri Haque Badhon की जो अपना घर बचाने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं। उनकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वह अपने हाथों में दरांती लेकर खुद को लुटेरों से बचाती नजर आ रही हैं। 

बांग्लादेश में मचे बवाल के बीच खुद की सुरक्षा करती दिखीं एक्ट्रेस

अजमेरी हक ने खुद अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। वो अपने पड़ोसी के साथ हाथों में हथियार लेकर सड़क पर खड़ी दिख रही हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह रातों को सड़क पर घूमती नजर आईं।

इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा- “ऐसा ही होता है जब इस देश के कलाकार इतने बहादुर होते हैं। वीडियो में आप जिस महिला को देख रहे हैं वह एक्ट्रेस अजमेरी हक बधोन हैं। वह फिल्मों में अपने किरदारों की तरह ही उग्र और सुरक्षात्मक हैं”। बता दें कि जब देश में पुलिस सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने में बुरी तरह फेल हो रही है, तो ऐसे में नागरिक अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद लेकर बैठ गए हैं। 

Advertisement

पुलिस फेल, अब नागरिक खुद कर रहे अपनी रक्षा

बाद में अजमेरी ने भी एक बांग्‍ला टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि पुलिस अपनी जिम्‍मेदारी नहीं उठा पा रहे हैं, ऐसे में अब लोगों को ही आगे आकर अपनी रक्षा खुद करनी होगी। बता दें कि एक्ट्रेस के इलाके में बीते दो रातों से लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही थीं जिसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों के साथ इलाके की पहरेदारी करने का फैसला किया। 

बात करें अजमेरी हक बधोन के करियर की तो उन्हें 2006 में फेम मिला था जब वह एक टैलेंट शो में उपविजेता रहीं। उन्होंने 2010 में बांग्लादेश में अपने फिल्म करियर की शुरुआत की और सालों तक कई टीवी शो में काम किया। वो 2023 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ में सपोर्टिंग रोल भी कर चुकी हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः करियर के पीक पर छोड़ दी थी इंडस्ट्री, अब 60 की उम्र में आइटम सॉन्ग से करना चाहती हैं कमबैक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 12:12 IST