अपडेटेड 19 June 2024 at 22:19 IST

'बलम मेरा गोरा चिट्टा...' गाने पर तीन ननदों पर अकेले भारी पड़ी भाभी, लगाए जबरदस्त ठुमके; VIDEO Viral

सोशल मीडिय पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। इसमें एक भाभी अकेले 3 ननदों पर भारी पड़ती दिखाई दी है।

Follow : Google News Icon  
dance video viral
डांस वीडियो वायरल | Image: facebook

Haryanvi Song Dance Video Viral: सोशल मीडिय पर अक्सर स्क्रोलिंग के दौरान कई ऐसे वीडियो दिख जाते हैं, जो कभी आपको गुदगुदा जाते हैं, तो कभी हंसी से लोट-पोट कर देते हैं। वहीं कई बार आप रील या वीडियो देखकर इमोशनल हो जाते हैं और कभी-कभी ऐसा होता है कि आप उसे बार-बार देखने पर मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे बार-बार देखने पर भी आपका मन नहीं भरेगा।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 3 ननदों पर अकेले भाभी भारी पड़ती नजर आ रही हैं। बता दें यह वीडियो किसी लड़ाई-झड़ने नहीं बल्कि डांस का है। इसे देखने के बाद बार-बार आपका मन बस इसे ही देखने को करेगा। यही वजह है कि इंटरनेट पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

3 ननदों पर अकेले भारी पड़ी दुल्हन भाभी

इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो देखने पर किसी शादी फंक्शन का लग रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ बहुत से बाराती भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच दुल्हन की 3 ननदें सपना चौधरी के हरियाणी गाने बलम मेरा गोरा चिट्टा पर डांस करने लगती हैं। इस दौरान वह अपनी भाभी को भी डांस करने के लिए बोलती है। पहले तो दुल्हन को शर्म आती है, लेकिन थोड़ी ही देर में ऐसा डांस करती है, कि वह अपनी तीनों ननदों पर अकेले ही भारी पड़ जाती है।

भाभी के एक-एक डांस मूव के कायल हुए लोग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपने एक-एक डांस मूव से वहां मौजूद लोगों को अपना कायल बना रही है। ननदों के साथ हर कोई दुल्हन के डांस को देखकर हैरान रह जाता है। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो को माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर डांसिंग सुपरस्टार नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 77 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोगों को खूब रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं। हर किसी को भाभी का डांस खूब पसंद आ रहा है।  

यह भी पढ़ें… 'OYO रूम की कमी है क्या...?' दिल्ली मेट्रो पर बेकाबू हुआ कपल, कर दी ऐसी हरकत; यूजर्स ने लगा दी क्लास

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 22:19 IST