अपडेटेड 29 March 2025 at 17:36 IST
‘बाहुबली’ के 10 साल पूरे हुए, तमन्ना भाटिया ने बताया ‘अविस्मरणीय फिल्म’
तमन्ना भाटिया का कहना है कि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि इस साल 10 साल पूरे करने वाली बाहुबली भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक 'अविस्मरणीय' अध्याय बन जाएगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि इस साल 10 साल पूरे करने वाली फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक 'अविस्मरणीय' अध्याय बन जाएगी। एस. एस. राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी और यह पहली तेलुगु फिल्म थी जिसे विश्व भर में हिंदी में भी रिलीज किया गया था। तमन्ना ने फिल्म में योद्धा अवंतिका की भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कहा कि..
उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके करियर के लिए एक अहम साबित हुई। तमन्ना ने 'लैक्मे फैशन वीक' के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, '‘बाहुबली’ हमारे लिए एक करिश्माई फिल्म साबित हुई। हममें से किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि यह फिल्म इतिहास रचेगी। इस फिल्म ने हमारे लिए जो किया, न केवल एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए, बल्कि देश और फिल्म उद्योग के लिए भी जो किया, वह अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है।'
यह वर्ष तमन्ना के लिए और भी खास है क्योंकि वह फिल्म उद्योग में 20 साल पूरे कर रही हैं। उन्होंने 2005 में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अभिनय की शुरुआत की थी। तमन्ना ने कहा, ‘‘रचनात्मक लोगों को खुद को समझने में 20 साल लग जाते हैं। मेरे मामले में यह सच है क्योंकि मैंने बहुत कम उम्र में शुरुआत की थी। मुझे लगता है कि मैंने अभी-अभी शुरूआत की है और मैं हर दिन को अहम बनाना चाहती हूं।’’ भाटिया फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ शुक्रवार की शाम को लोकप्रिय डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए रैंप पर चलीं
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 17:36 IST