अपडेटेड 31 January 2023 at 14:49 IST

Dhirendra Krishna Shastri से होने वाली है जया किशोरी की शादी? जानिए क्या है दोनों के बीच रिश्ता

Dhirendra Krishna Shastri: क्या बाबा बागेश्वर की शादी जया किशोरी से होने वाली है? सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी में कोई रिश्ता है? 

Follow : Google News Icon  
| Image: self

Dhirendra Krishna Shastri: पूरी दुनिया बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar Dham) के चमत्कार पर बात कर रही है। बाबा की शक्तियों को दिव्यता की कसौटी पर कसा जा रहा है। सिर्फ 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के पास कैसे ये ताकत आ गई कि जो लाखों करोड़ों लोग उनके भक्त बन गए। उनकी महिमा पर सवाल उठते ही बागेश्वर सरकार (Bageshwar Dham)  की महिमा विदेशों तक सुर्खियों में पहुंच गई है। इन सबके बीच बाबा के धाम में भक्तों की कतार और लंबी हो गई है। सोशल मीडिया से लेकर यू-ट्यूब तक बाबा ही बाबा नजर आ रहे हैं।  

लेकिन महिमा, चमत्कार और सवालों के बीच एक और मुद्दा सोशल मीडिया पर गूंजने लगा है। ये नया सवाल बाबा की शादी का है। सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर का नाम कथावाचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर बात बाबा बागेश्वर और जया किशोरी की शादी की चल रही है, लेकिन सवाल ये खड़ा हो गया है कि बाबा बागेश्वर की शादी अफवाह है या सच? 

धीरेंद्र शास्त्री की जया किशोरी से होगी शादी? 

अब सोशल मीडिया से इंटरनेट तक बाबा बागेश्वर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं। लोग बाबा के बारे में एक-एक चीज जानना चाहते हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर बाबा की शादी को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। सवाल ये है कि क्या बाबा बागेश्वर की शादी जया किशोरी से होने वाली है? सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी में कोई रिश्ता है? 

सोशल मीडिया पर दोनों के विवाह को लेकर लोग बात कर रहे हैं। लोग बाबा और जया की शादी को यूट्यूब से गूगल तक सर्च कर रहे हैं। जया किशोरी के फैन और बाबा के भक्त भी इस सच को जानना चाहते हैं कि ये क्या दोनों वाकई शादी करने वाले हैं। इस बात में कोई सच्चाई है या दोनों के रिश्ते की बात अफवाह है? 

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री की किससे होगी शादी? 

तो आपको बता दें कि दोनों ही कथावाचक इस बात को नकार चुके हैं। इन अफवाहों में तनिक भी सच्चाई नहीं है। कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म साल 1996 में हुआ था, जबकि जया किशोरी का जन्म साल 1995 में हुआ था। जया किशोरी बाबा बागेश्वर से उम्र में बड़ी हैं।  

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से इन सवालों को लेकर मीडिया को जवाब दिया है कि वह बहुत जल्द ही शादी करेंगे और जब करेंगे तो सबको बता कर करेंगे। बाबा ने बताया कि जया किशोरी से मैं कभी मिला भी नहीं हूं। वो मेरी बहन जैसी हैं। राजस्थान की रहने वाली जया किशोरी उर्फ जया शर्मा ने भी इन अफवाहों पर विराम लगाया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar Dham: 'पेपर से पहले पता चल जाते होंगे जवाब' पर धीरेंद्र शास्त्री का वायरल हो रहा रिएक्शन

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 31 January 2023 at 14:47 IST