अपडेटेड 4 March 2025 at 09:15 IST
'लड़ लेंगे सिचुएशन से...'; IGL विवाद पर आशीष चंचलानी ने तोड़ी चुप्पी, इमोशनल होकर शेयर किया वीडियो
Ashish Chanchlani First Video: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी में फंसे यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अब पहली बार मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ashish Chanchlani First Video: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी में फंसे मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अब पहली बार मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आशीष इमोशनल होते नजर आ रहे हैं और फैंस से उन्हें और उनके परिवारवालों को दुआओं में रखने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादित एपिसोड में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर सवाल कर लिया था जिसपर ये पूरा मामला गर्माया हुआ है। उस एपिसोड के पैनल में रणवीर और आशीष के साथ साथ समय रैना और अपूर्वा मुखीजा भी मौजूद थे।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बीच आशीष चंचलानी का पहला वीडियो
जबसे महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के पैनलिस्ट के खिलाफ FIR दर्ज की है, तबसे आशीष चंचलानी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए थी। अब आखिरकार उन्होंने हफ्तों बाद इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है।
आशीष चंचलानी वीडियो में इमोशनल होते हुए कहते हैं- “समझ नहीं आ रहा क्या कहूं। लड़ लेंगे सिचुएशन से, देखे हैं ऐसे मुश्किल समय, इससे भी कुछ नया सीख लेंगे। मैं आप सबसे बस यही रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरे परिवार और मुझे अपनी दुआओं में रखना।”
उन्होंने कहा कि फैंस उन्हें काफी मैसेज कर रहे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिसे देखते हुए उन्होंने पोस्ट करने का फैसला किया है। उन्होंने अपने काम को लेकर भी अपडेट शेयर किया क्योंकि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद उन्होंने अपने सारे इवेंट कैंसिल कर दिए हैं।
Advertisement
‘जब भी मैं वापस आऊं…’
आशीष चंचलानी ने आगे कहा- “जब भी मैं वापस आऊं, मेरा काम थोड़ा इधर-उधर हो गया होगा, लेकिन तब भी सपोर्ट करना। मैं कड़ी मेहनत करूंगा, जैसा कि मैंने हमेशा की है।”
रणवीर अल्लाहबादिया को राहत
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की अनुमति दी कि वह "शालीनता और नैतिकता के मानकों" को बनाए रखेंगे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 09:15 IST