sb.scorecardresearch

Published 10:12 IST, September 26th 2024

अर्जुन कपूर घर ले आए ये चीज, इंटरनेट पर वायरल हो रही है तस्वीर

बॉलीवुड के ‘इश्कजादे’ अर्जुन कपूर ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है। ऑनलाइन एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें ‘गुंडे’ फेम अभिनेता अपने कूल अवतार में ई-बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Arjun Kapoor e scooter
करोड़पति अर्जुन कपूर ने किया कुछ 'अनोखा', घर लाए पहला लखटकिया ई-स्कूटर | Image: ians

बॉलीवुड के ‘इश्कजादे’ अर्जुन कपूर ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है। ऑनलाइन एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें ‘गुंडे’ फेम अभिनेता अपने कूल अवतार में ई-बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में ग्रे कलर स्कूटर को फूलों की माला से सजाया गया है, जिस पर अर्जुन ठाठ से बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक…

खबरों के मुताबिक, उन्होंने मुंबई के विले पार्ले स्थित अपने घर पर ई-बाइक की डिलीवरी ली है। अर्जुन ने बीगॉस आरयूवी 350 खरीदा है, जो भारत का पहला आरयूवी (मनोरंजन उपयोगिता वाहन) फुल मेटल बॉडी स्कूटर है, जिसकी कीमत करीब 1.10-1.35 लाख रुपये है।

आरयूवी एक प्रकार का वाहन है, जिसे मनोरंजक गतिविधियों और व्यावहारिक, रोजमर्रा के उपयोग दोनों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सड़क पर चलाने और आउटडोर रोमांच के लिए परफेक्ट है। इसे चलाना और पार्क करना भी आसान है।

तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिससे उनके चाहने वाले भी खुश हैं, क्योंकि करोड़ों की कारों के मालिक इस अभिनेता ने कुछ अनोखा किया है। अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत निखिल आडवाणी की 2003 की रोमांटिक ड्रामा 'कल हो ना हो' में सहायक निर्देशक के रूप में की थी।

अभिनेता ने 2012 में परिणीति चोपड़ा के साथ यशराज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा 'इश्कजादे' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'औरंगजेब', 'गुंडे', '2 स्टेट्स', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'नमस्ते इंग्लैंड', 'पानीपत', 'संदीप और पिंकी फरार', 'भूत पुलिस', 'एक विलेन रिटर्न्स' और हाल ही में 'द लेडी किलर' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

फिलहाल एक्टर अपनी आगामी बड़ी रिलीज 'सिंघम अगेन' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका निर्देशन 'गोलमाल' फेम निर्देशक रोहित शेट्टी कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी और आशुतोष राणा अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज के लिए तैयार है। यह शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म होगी। ‘सिंघम अगेन’ के अलावा अर्जुन भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ कॉमेडी-ड्रामा ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ में भी नजर आएंगे, जिसे ‘खेल खेल में’ फेम निर्देशक मुदस्सर अजीज ने निर्देशित किया है।

(Note: इस IANS कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

ये भी पढ़ें - पूजा हेगड़े को पसंद है ये फूड, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

Updated 10:12 IST, September 26th 2024