अपडेटेड 18 April 2024 at 09:06 IST
AP Dhillon ने गिटार तोड़ने की हरकत को ऐसे ठहराया सही, फिर हुए ट्रोल, लोग बोले- मूसेवाला का नाम...
AP Dhillon on Trolls: सिंगर एपी ढिल्लों ने कोचेला में परफॉर्म करते हुए अपना गिटार तोड़ा जिसके बाद वो ट्रोल हो रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

AP Dhillon on Trolls: सिंगर एपी ढिल्लों ने पिछले वीकेंड कोचेला 2024 (Coachella 2024) में परफॉर्म किया था। इस इवेंट में सिंगर ने कुछ ऐसा कर दिया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा। उन्होंने स्टेज पर अपना गिटार इतनी जोर से पटका जिसके बाद वो टूट गया। इस हरकत के लिए जब उनकी आलोचना की गई तो उन्होंने एक और पोस्ट कर इस कदम को सही ठहराने की कोशिश की।
भारतीय-कनाडाई सिंगर ने खुद इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो काफी लोगों को रास नहीं आई। इस तरह स्टेज पर गिटार तोड़ना उनके फैंस को पसंद नहीं आया जो लगातार उनका वीडियो शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। इस ट्रोलिंग के बाद सिंगर ने अब एक और सोशल मीडिया पोस्ट किया है जो सुर्खियों में आ गया है।
एपी ढिल्लों ने गिटार तोड़ने पर ऐसे दी सफाई
एपी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद अब एक और पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए वह अपनी गिटार तोड़ने वाली हरकत को जायज ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इसे देख लोग और भी ज्यादा भड़क उठे हैं।
इस पोस्ट में एपी ढिल्लों ने अपने परफॉर्मेंस से तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। पहली फोटो में बड़ा बड़ा लिखा हुआ है- ‘Justice for Sidhu Moosewala’ जो एक स्क्रीन पर देखा जा सकता है। बाद की स्लाइड में सिंगर की परफॉर्मेंस की कुछ झलकियां हैं। हालांकि, आखिरी स्लाइड ने लोगों का ध्यान खींच लिया जिसमें दिवंगत निर्वाण सिंगर कर्ट कोबेन (Kurt Cobain) अपना गिटार तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
Advertisement
एपी ढिल्लों फिर हो गए ट्रोल
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मीडिया कंट्रोल में है और मैं कंट्रोल से बाहर हूं’। हालांकि, उनका ये पोस्ट और आग में घी डालने का काम कर रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि कैसे वो सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर अपनी हरकत को सही ठहराते दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने कर्ट कोबेन का नाम लिए जाने पर भी नाराजगी जताई है।
एक यूजर ने लिखा-’ अपनी तुलना कोबेन से न करो। वह एक सच्चे क्रांतिकारी थे जबकि आप अपनी महंगी लाइफस्टाइल को लेकर रैप करते हो’। जबकि दूसरा लिखता है- ‘सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर कुछ भी बकवास मत करो’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 April 2024 at 07:15 IST