अपडेटेड 5 May 2024 at 07:08 IST

उधर कोहली आउट, इधर अनुष्का ने दबा दी मुंह में उंगली, पति का विकेट गिरने पर ऐसा था रिएक्शन, VIDEO

Anushka Sharma on Virat Kohli Wicket: बेटे अकाय कोहली के जन्म के बाद पहली बार अनुष्का को स्टेडियम में देखा गया जहां उन्हें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Follow : Google News Icon  
Anushka Sharma on Virat Kohli Wicket
कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा | Image: X

Anushka Sharma on Virat Kohli Wicket: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB Vs GT) के बीच खेला गया था। RCB ने शुभमन गिल की GT को चार विकेट से मात दे दी। कल अपने पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं जिनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

बेटे अकाय कोहली के जन्म के बाद पहली बार अनुष्का को स्टेडियम में देखा गया जहां उन्हें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह काफी फिट लग रही थी और उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान रह गए थे।

विराट कोहली के आउट होने पर ऐसा था अनुष्का का रिएक्शन

विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कैमरामैन बार-बार फैंस की फेवरेट ‘अनुष्का भाभी’ की तरफ ही फोकस कर रहा था। इसी कड़ी में, एक्ट्रेस का वो रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया है जब उनके पति विराट आउट हो गए थे। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की स्टेडियम से कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोहली के आउट होने पर अनुष्का थोड़ी निराश नजर आ रही हैं। कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए थे जब उनका विकेट गिर गया। इस दौरान, स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी का रिएक्शन देखने लायक था। वह उंगली अपने मुंह में दबाए बैठी थीं।

Advertisement

विराट कोहली ने किसे दिया फ्लाइंग किस?

विराट कोहली और उनके फ्लाइंग किस की फैंस के बीच अपनी ही पॉपुलैरिटी है। कल के मैच में भी किंग कोहली ने ऐसा ही किया। जब गुजरात टाइटंस की ओर से शाहरुख खान और राहुल तेवतिया मैदान पर थे तो कोहली ने ऐसी फुर्ती दिखाई कि गुजरात की टीम चारों खाने चित्त हो गई और लोग देखते ही रह गए। 

मैच में कोहली की फील्डिंग देखते ही बन रही थी। उन्होंने गुजरात के बल्लेबाज शाहरुख खान को आउट किया तो इसे अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने मैदान पर ही फ्लाइंग किस का इशारा किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय रखने लगे कि आखिर कोहली ने किसे ये किस दिया। फैंस का मानना है कि उन्होंने अनुष्का को दिया था।

Advertisement

इस बीच, मैच के रिजल्ट की बात करें तो RCB ने इस मुकाबले से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फिर पहले गेंदबाजी करते हुए RCB की टीम ने 147 रन के स्कोर पर पूरी गुजरात टाइटंस की टीम को समेट दिया।

ये भी पढ़ेंः चीते की चाल, बाज की नजर और कोहली के थ्रो पर शक नही करते,शाहरुख को आउट कर अनुष्का को दी फ्लाइंग KISS?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 07:08 IST