अपडेटेड 16 February 2025 at 14:40 IST
Anubhav Singh Bassi: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बीच अब इस कॉमेडियन को बड़ा झटका, कैंसिल हुआ लखनऊ शो, लगा ये आरोप
Anubhav Singh Bassi: कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ शो कैंसिल कर दिया गया है। वो 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे परफॉर्म करने वाले थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anubhav Singh Bassi: कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ में होने वाला शो कैंसिल कर दिया गया है। वो 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे लखनऊ में परफॉर्म करने वाले थे। हालांकि, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (Aparna Yadav) द्वारा डीजीपी प्रशांत कुमार को लिखे पत्र के बाद उनका शो रद्द कर दिया गया है।
अनुभव सिंह बस्सी का स्टैंडअप शो ऐसे समय में कैंसिल हुआ है जब देश में पहले से ही समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई भद्दी टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है।
अनुभव बस्सी का लखनऊ शो क्यों किया गया रद्द?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस द्वारा 'कानून और व्यवस्था' बनाए रखने के लिए कॉमेडियन को अनुमति नहीं दी गई जिसके बाद उनका लखनऊ शो कैंसिल हो गया है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि कैसे अनुभव सिंह बस्सी के शो रद्द हो गए हैं। मैसेज में लिखा था- "प्रिय ग्राहक, आपका शो ‘किसी को बताना मत’ फीचरिंग अनुभव सिंह बस्सी को संबंधित विभागों से अनुमति न मिलने के कारण रद्द कर दिया गया है।"
अपर्णा यादव ने क्यों किया बस्सी के शो का विरोध?
सोशल मीडिया पर अपर्णा यादव द्वारा डीजीपी प्रशांत कुमार को लिखी गई चिट्ठी की एक फोटो भी वायरल हो रही है। 14 फरवरी को लिखी चिट्ठी में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (SCW) ने राज्य के डीजीपी से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि शो में महिलाओं के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल न किया जाए। आयोग ने लिखा- "ऐसे शो को अगर संभव हो तो रद्द कर दिया जाना चाहिए और भविष्य में इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।"
Advertisement
अपर्णा यादव ने कहा कि अनुभव सिंह बस्सी के यूट्यूब चैनल पर उनके पिछले शो के वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि उनके शो में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। बस्सी ही नहीं, अपर्णा ने डीजीपी से उन सभी स्टैंड-अप कॉमेडियन के शो कैंसिल करने का अनुरोध किया है जो महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा यूज करते हैं।
ये भी पढे़ंः Ileana D'Cruz: दूसरी बार मां बनने वाली हैं इलियाना? अफवाहों के बीच शेयर की ऐसी फोटो, फैंस देने लगे बधाई
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 14:40 IST