अपडेटेड 24 July 2024 at 19:59 IST

इंसानों से ज्यादा वफादार जानवर, महावत हुआ बीमार तो हाथी पहुंचा अस्पताल, VIDEO देख छलक जाएंगी आंखें

महावत और हाथी का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है। उनके इसी प्यारे संबंध का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखे भर आएंगी।

Follow : Google News Icon  
Hathi ka viral video
हाथी का वायरल वीडियो | Image: X

Hathi Ka Emotional Video Viral: कहते हैं न कि जानवरों से प्यार करो तो वह आप पर अपनी जान भी लुटा देते हैं। फिर  चाहे वो कुत्ता, बिल्ली, बंदर या फिर कोई भी जानवर हो, लेकिन महावत और हाथी का रिश्ता अद्वितीय और गहरा होता है। उनमें लगाव और विश्वास का एक मजबूत संबंध होता है और प्यार का गहरा रिश्ता तभी तो एक विशाल और शक्तिशाली जानवर एक इंसान के आदेश को मानने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही महावत और हाथी की दोस्ती का जीता-जागता सबूत इन दिनों देखने को मिल रहा है।

दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महावत और हाथी के बीच गहरे रिश्ते और प्यार की झलक देखने को मिल रही है। इन दोनों की बॉन्डिंग जहां कुछ लोगों का दिल छू रही है, तो वहीं कुछ लोग वीडियो देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं।

लोगों का दिल छू रहा है 27 सेकेंड का ये वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Yoda4ever नाम के हैंडल पर महावत और हाथी के गहरे और प्यारे रिश्ते का सबूत देते इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। साथ ही इसके कैप्शन में बताया गया है कि हाथी को अपने बीमार महावत को अलविदा कहने के लिए अस्पताल लाया गया। यह वीडियो महज 27 सेकेंड का है, लेकिन हर किसी के दिल को छू रहा है। जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

महावत के पीछे-पीछे अस्पताल पहुंचा हाथी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हाथी और महावत के इस वीडियो की क्लिप में हाथी का बच्चा बैठकर अस्पताल का गेट पार करता नजर आ रहा है। दरअसल, लंबे समय से बीमार रहने के बाद महावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो वहीं अपने केयरटेकर की ऐसी हालत देखकर हाथी के बच्चे से रहा नहीं गया और वह भी उसके पीछे-पीछे हॉस्पिटल पहुंच जाता है। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों के बीच के प्यार और लगाव को साफ-साफ देखा जा सकता है।

Advertisement

'जानवरों में भी इंसानों जैसी फीलिंग्स होती हैं'

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5.3 मिलियन व्यूज और 106.8 के लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं यह संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, लोगों को हाथी और महावत का यह प्यारा रिश्ता काफी भा रहा है। इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हाथी के बच्चे ने मुझे रुला दिया। दूसरे का कहना है, यह वीडियो साबित करता है कि जानवरों में भी इंसानों जैसी फीलिंग्स होती हैं। एक अन्य ने लिखा कितनी खूबसूरत बॉन्डिंग है।    

यह भी पढ़ें… Makhana: पुरुषों के लिए किसी दवा से कम नहीं है मखाना, रोज खाने से दूर होंगी ये अंदरूनी कमियां

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 24 July 2024 at 19:59 IST