अपडेटेड 12 February 2024 at 12:04 IST

Aditya Narayan: कॉन्सर्ट में सिंगर ने खोया आपा! फैन का फोन छीनकर फेंका, तो लोग बोले- अपने पापा से…

Aditya Narayan Viral Video: आदित्य नारायण इन दिनों अपने भिलाई कॉन्सर्ट को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस कॉन्सर्ट के दौरान वह अपना आपा खो देते हैं।

Follow : Google News Icon  
Aditya Narayan Viral Video
आदित्य नारायण का वायरल वीडियो | Image: instagram

Aditya Narayan Viral Video: आदित्य नारायण ने अपने पिता और बॉलीवुड के लीजेंड्री सिंगर उदित नारायण के नक्शेकदमों पर चलते हुए संगीत को अपनाया। हालांकि, वो अपने गानों से ज्यादा कंट्रोवर्सी को लेकर खबरों में बने रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उनके लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में आदित्य एक फैन से फोन छीनते नजर आ रहे हैं। 

आदित्य नारायण इन दिनों अपने भिलाई कॉन्सर्ट को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस कॉन्सर्ट के दौरान वह अपना आपा खो देते हैं जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। 

आदित्य नारायण ने जब लाइव कॉन्सर्ट में खोया आपा!

सोशल मीडिया पर सिंगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आदित्य नारायण हिंसक होते नजर आ रहे हैं। वह पहले भीड़ में से एक शख्स का फोन छीनते हैं, फिर उसे भीड़ में ही फेंक देते हैं। फैंस उनकी इस हरकत से अब खफा हो गए हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया, लोगों ने आदित्य नारायण को घेरना शुरू कर दिया है। वीडियो छत्तीसगढ़ के भिलाई में रूंगटा कॉलेज का बताया जा रहा है जहां आदित्य नारायण एक कॉन्सर्ट को होस्ट करने गए थे। 

सामने आई जानकारी के मुताबिक, जब सिंगर स्टेज पर गा रहे थे तो कुछ फैंस अपने फोन में उसे रिकॉर्ड करने लगे। हालांकि, किसी वजह से आदित्य भड़क जाते हैं और एक फैन का फोन उसके हाथों से छीन लेते हैं। और सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे आदित्य नारायण उस फोन को दूर जाकर फेंक देते हैं।

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Bollywood World (@bwoodworld)

आदित्य नारायण की हरकत पर भड़के फैंस

अब आदित्य नारायण को अपनी इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने उनकी ‘बदसलूकी’ के खिलाफ आवाज उठाई है। एक यूजर ने लिखा- ‘वे पब्लिक फिगर हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि जो मन आएगा, वो करेंगे’। वहीं, दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘अगर ये मेरे कॉलेज में किया होता तो हम छोड़ते नहीं इसे। यहां के तो बड़े शरीफ बच्चे हैं’। बहुत से लोगों ने आदित्य को अपने पिता से भी सीखने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav ने रेस्टोरेंट में जड़ा शख्स को थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल तो बोले- ‘ऐसा ही हूं मैं…’
 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 11:50 IST