अपडेटेड 28 February 2024 at 13:40 IST
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में बनेंगे 2500 से ज्यादा पकवान, ये है खास
Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में लगभग 2500 से ज्यादा पकवान बनाए जाएंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anant-Radhika Pre-Wedding: भारत के मशहूर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी हमेशा किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। अंबानी परिवार के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधने में बंधने वाले हैं।
कुछ ही दिनों में अनंत और राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत होने वाली है। जिसे लेकर अंबानी परिवार ही नहीं बल्कि हर शख्स काफी एक्साइटेड है। प्री वेडिंग को लेकर अनंत और अंबानी दोनों के परिवारों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। शादी से पहले 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए जाएंगे।
इंदौर से आए शेफ
अब अंबानी के घर शादी हो और कुछ शानदार न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के खानपान का बेहद खास ध्यान रखा है। बताया जा रहा है कि प्री वेडिंग फंक्शन में बनाए जाने वाले व्यंजनों के लिए खासतौर पर इंदौर से शेफ बुलाए गए हैं।
65 शेफ बनाएंगे व्यंजन
रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में इंदौर से 65 शेफ बुलाए गए हैं। ये सभी शेफ इंदौर के जार्डियन होटल से हैं, जिन्हें प्री वेडिंग फंक्शन में इंदौरी फूड बनाने के लिए बुलाया गया है। यानी कि इस फंक्शन में मेहमानों को इंदौरी स्वाद चखने को मिलेगा।
Advertisement
फंक्शन में मिलेगा इंदौरी स्वाद
इस भव्य समारोह में इंदौरी फूड्स का स्वाद तो होगा ही, साथ ही इंदौर की फेमस सराफा चौपाटी और छप्पन के स्ट्रीट फूड समेत कई अन्य तरह के व्यंजनों को भी थाली में परोसा जाएगा। जिसमें इंदौर की मशहूर मिठाई से लेकर नमकीन, चटपटी चाट और कचौरी समेत कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं।
2500 से ज्यादा पकवान
बताया जा रहा है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्री वेडिंग फंक्शन में करीब 2500 प्रकार के व्यंजन मेहमानों को परोसे जाएंगे। यानी कि ये बात तो तय है कि अंबानी परिवार के इस सेलिब्रेशन में मेहमानों को जबरदस्त पकवानों का स्वाद चखने को मिलने वाला है।
Advertisement
बता दें कि प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट में बिजनेस मैन बिल गेट्स, फेसबुक सीईओ मार्क जुकेरबर्ग और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का नाम शामिल है। बहरहाल, रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी साल 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 07:43 IST