अपडेटेड 27 February 2024 at 18:13 IST

इवांका ट्रंप से मार्क जुकरबर्ग तक.. अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में चार चांद लगाएंगी ये नामी हस्तियां

Radhika-Anant Wedding: प्री वेडिंग इवेंट के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के भी कई सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया गया है। उद्योग जगत से भी कई हस्तियां इसमें शिरकत कर

Follow : Google News Icon  
Radhika Merchant-Anant Ambani Pre Wedding
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की गेस्ट लिस्ट | Image: Social Media

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का शोर चारों ओर हो रहा है। जुलाई में कपल शादी के बंधन में बंधेगा। इससे पहले अनंत और राधिका की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने जा रहा है, जिसमें दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। आइए देखते हैं अंबानी फैमिली की गेस्ट लिस्ट में आखिर कौन-कौन शामिल है...? 

अनंत और राधिका की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में चलेंगे। प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में स्थित विशाल रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे। बताया जा रहा है कि इस इवेंट में देश के कई बड़े सेलिब्रिटीज के साथ कई इंटरनेशनल स्टार्स भी शिरकत करने वाले हैं।

कई हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्री वेडिंग इवेंट के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के भी कई सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया गया है। बात बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की करें तो लिस्ट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा समारोह के लिए खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और अभिनव बिंद्रा को निमंत्रण भेजा गया है।

उद्योग जगत से इन हस्तियों को किया इनवाइट

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शनंस के लिए उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों को भी अंबानी फैमिली ने आमंत्रित किया है। इनमें टाटा संस के एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के केएम बिड़ला, अडानी समूह के गौतम अडानी और भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल शामिल हैं।

विदेशी मेहमानों लिस्ट काफी खास

इन सबके अलावा विदेश से भी कई मेहमानों को इस इवेंट के लिए आमंत्रण भेजा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार ने इवेंट के लिए कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प और जेरेड कुशनर, बिल गेट्स और पाउला हर्ड, एडोब के शांतनु नारायण और रेनी नारायण, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भी इनवाइट किया है।

Advertisement

देखना होगा कि अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में कौन-कौन से मेहमान पहुंचकर चार चांद लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: एनिमल वेलफेयर पहल Vantara की शुरुआत, बॉलीवुड सितारों ने जमकर की Anant Ambani की तारीफ

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 18:13 IST