अपडेटेड 3 June 2024 at 10:10 IST
पोर्टोफिनो में खत्म हुआ अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग बैश, अंबानी परिवार ने ऐसे उठाया लुत्फ
Anant Ambani-Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश खत्म हुआ। क्रूज पर एंजॉय करने के बाद मेहमानों ने पोर्टोफिनो में मजे किए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anant Ambani-Radhika Merchant: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द घोड़ी चढ़ने वाले हैं। इससे पहले परिवार ने अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के लिए दूसरी बार प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन रखा था जिसकी तस्वीरें आखिरकार सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। लक्जरी क्रूज पर एंजॉय करने के बाद मेहमानों ने इटली के पोर्टोफिनो में लुत्फ उठाया।
इस साल 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग बैश आयोजित किया गया था। इस इवेंट में देश विदेश से कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। रिहाना ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी थी। अब दूसरे बैश में भी कई बड़े सितारों को एंजॉय करते देखा गया है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश
_mayfairmasala नाम के एक इंस्टा हैंडल ने पोर्टोफिनो के खूबसूरत इटेलियन फिशिंग विलेज से अंबानी परिवार और उनके मेहमानों की तस्वीरें शेयर की हैं। अंबानी परिवार ने क्रूज के बाद इसी विलेज में लोगों के लिए शानदार इंतजाम किया था। अब आखिरकार तस्वीरें और वीडियो सामने आ गए हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
इस अंदाज में नजर आए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
ब्राइड-टू-बी राधिका मर्चेंट ने इस खास मौके पर पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं अनंत अंबानी को ब्लू कलर की प्रिंटिड टी शर्ट और पैंट्स में देखा गया। मुकेश अंबानी भी ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट्स में देखे जा सकते हैं। उनकी पत्नी नीता अंबानी ने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है। एक फोटो में आकाश अंबानी और उनके करीबी दोस्त रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं। उनके बगल में शनाया कपूर खड़ी हैं।
Advertisement
बाद की तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे मुकेश अपने नाती और ईशा अंबानी के बेटे को राधिका को पकड़ाते दिख रहे हैं। फिर नन्हे कृष्णा अपनी होने वाली मामी राधिका की गोद में बैठकर इवेंट को एंजॉय करते नजर आए।
ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika: क्रूज पर खूब एंजॉय कर रहीं सारा अली खान, अनन्या पांडे; ईशा अंबानी की फोटो हुई लीक
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 06:58 IST