अपडेटेड 29 February 2024 at 09:10 IST
Anant Ambani-Radhika Merchant: ‘जामनगर कैसा लगा…’; जब अन्न सेवा के दौरान कपल ने की पैप्स से बात
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस साल जुलाई में शादी करने वाले हैं। इससे पहले जामनगर में अन्न सेवा की।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: मुकेश अंबानी के घर इस समय खुशियों का माहौल है। उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी घोड़ी (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) चढ़ने वाले हैं। वह राधिका मर्चेंट से शादी कर रहे हैं। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में शुरू हो चुके हैं। 28 फरवरी की रात को अंबानी परिवार ने अन्न सेवा की जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस साल जुलाई में शादी करने वाले हैं। इससे पहले गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं। कल रात अंबानी परिवार ने जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में अन्न सेवा की। इस दौरान, उन्होंने गांववालों को पारंपरिक गुजराती खाना खिलाया। परिवार ने करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को खाना परोसा और ऐसा अगले कुछ दिनों तक चलने वाला है।
#WATCH | Jamnagar, Gujarat: Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding functions started with Anna Seva at the Jogwad village near Reliance Township in Jamnagar. Mukesh Ambani, Anant Ambani and other members of the Ambani family served traditional Gujarati food to villagers.… pic.twitter.com/PeaTe5Y1Sy
— ANI (@ANI) February 28, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने की अन्न सेवा
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट गांववालों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने लगे। पैप्स को देखकर कपल पहले तो मुस्कुराया, फिर उनसे बातचीत करने लगा।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जय श्री कृष्णा कहते हुए सबको पहले ग्रीट किया। फिर जब पैप्स ने बताया कि वे मुंबई से आए हैं तो राधिका चौंक गईं। फिर उन्होंने फोटोग्राफर्स से पूछा- ‘जामनगर कैसा लगा। बढ़िया है ना, हवा पानी कैसा लगा’। वहीं अनंत अंबानी पैपराजी से कहते हैं- ‘खाना खाकर जाना’। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग लुक
इस बीच बात करें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लुक की तो दोनों अन्न सेवा के दौरान ट्विनिंग करते नजर आए। जहां ब्राइड-टू-बी ने रेड सूट के साथ ऑरेंज दुपट्टा पहना हुआ था, वहीं अनंत उनके साथ रेड शेरवानी में मैचिंग करते दिखाई दिए।
ये भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी ने हाथों से परोसे लड्डू, अनंत-राधिका ने भी की 'अन्न सेवा'... प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 07:25 IST