अपडेटेड 10 April 2024 at 09:05 IST
Anant Ambani Birthday: 29 के हुए अनंत अंबानी, Car Collection में हैं कई लग्जरी कार शामिल
Anant Ambani Birthday: आज अनंत अंबानी अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anant Ambani: मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) आज यानी बुधवार, 10 अप्रैल को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर देश-दुनिया समेत तमाम इंडस्ट्रीज के लोग और उनके फैंस उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
वहीं, अनंत अंबानी के बर्थडे के मौके पर चलिए बात करते हैं उनके लग्जरी लाइफस्टाइल की। जाहिर सी बात है कि अगर अनंत अंबानी का लाइफस्टाइल इतना जबरदस्त है तो उनका कार कलेक्शन भी बेहद शानदार होगा। जी हां, चलिए हम बताते हैं आपको कि अनंत अंबानी के कार कलेक्शन (Car Collection) में कौन-कौन सी लग्जरी कार शामिल हैं।
अनंत अंबानी के कार कलेक्शन में हैं ये लग्जरी कार (These luxury cars are in Anant Ambani's car collection)
Mercedes Maybach S660 Guard (मर्सिडीज मेबैक S660 गार्ड)
मर्सिडीज मेबैक S660 गार्ड भी अनंत के कार कलेक्शन में शामिल है। मर्सिडीज मेबैक एस660 गार्ड स्टैंडर्ड मर्सिडीज मेबैक एस600 का एक स्पेशल एडिशन है। आर्मर प्लेटिंग, बुलेटप्रूफ ग्लास और रन-फ्लैट टायरों के साथ यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है।
Advertisement
बेंटले बेंटायगा (Bentley Bentayga)
अनंत अंबानी के कार कलेक्शन में बेंटले बेंटायगा शामिल है। बेंटले बेंटायगा भारत में मिलने वाली सबसे महंगी और शानदार एसयूवी कार है। जिसमें W12, V8 या हाइब्रिड V6 पावरट्रेन इंजन स्पेक्स मिलता है। ये दिखने में भी काफी स्टाइलिश और कूल है।
Advertisement
रोल्स-रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom)
लग्जरी कार के शौकीन अनंत अंबानी के पास रोल्स-रॉयस फैंटम भी है। रोल्स-रॉयस फैंटम ब्रिटिश ऑटोमोबाइल निर्माता का फ्लैगशिप मॉडल है, जो पावरफुल 6.8-लीटर वी12 इंजन के साथ आती है है।
Rolls-Royce Cullinan (रोल्स-रॉयस कलिनन)
इसके अलावा अंबानी परिवार के पास एक और रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी है। रोल्स-रॉयस कलिनन में 6.7-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जो 563 bhp का पावर आउटपुट देने में सक्षम है। ये उनके कार कलेक्शन की दमदार कार में शामिल है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी फ्लाइंग स्पर (Bentley Continental GT Flying Spur)
अनंत अंबानी के पास बेहद लग्जरी कार कलेक्शन हैं, जिसमें फ्लाइंग स्पर बेंटले की अब तक की सबसे शानदार सेडान भी शामिल है। खास बात ये है कि ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन या 2.9-लीटर V6 पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल है।
फेरारी SF90 स्ट्रैडेल (Ferrari SF90 Stradale)
अनंत अंबानी के कार कलेक्शन में फेरारी SF90 स्ट्राडेल भी है। फेरारी SF90 स्ट्राडेल तीन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन द्वारा संचालित है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 09:05 IST