अपडेटेड 19 April 2024 at 14:22 IST

अमरजोत साथ में थी, मुझे लगा कुछ गलत…चमकीला की पहली पत्नी ने बताया आखिरी मुलाकात का किस्सा

Amar Singh Chamkila: बायोपिक आने के बाद अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी गुरमेल कौर ने अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है।

Follow : Google News Icon  
Amar Singh Chamkila
चमकीला की पहली पत्नी | Image: youtube,instagram

Amar Singh Chamkila: 'पंजाब के एल्विस' के नाम से मशहूर अमर सिंह चमकीला केवल 27 साल के थे जब उनकी दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वह अपनी दूसरी पत्नी अमरजोत कौर (Amarjot Kaur) के साथ पंजाब के मेहसामपुर में परफॉर्म करने वाले थे जब कपल पर हमला हो गया और वे चल बसे। अब ‘अमर सिंह चमकीला’ बायोपिक आने के बाद दिवंगत सिंगर की पहली पत्नी गुरमेल कौर (Gurmail Kaur) ने अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है।

इम्तियाज अली ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का निर्देशन किया है जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया है। अब चमकीला की पहली पत्नी का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि पति की हत्या के दो दिन पहले ही उन्हें लगने लगा था कि कुछ तो गलत होने वाला है।

चमकीला की पहली पत्नी को याद आई आखिरी मुलाकात

गुरमेल ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल सिने पंजाबी को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह चमकीला से उनकी हत्या के दो दिन पहले ही मिली थीं। उन्होंने खुलासा किया कि चमकीला और अमरजोत अपनी मौत से दो दिन पहले उनसे मिलने आए थे जब गुरमेल को लगा कि कुछ तो गलत है। वह उन दोनों के लिए रोटियां सेक रही थीं जब उन्हें अंदर से काफी अजीब महसूस हुआ।  

अमरजोत भी उनके साथ सब्जियां काट रही थीं और उन्हें भी लग रहा था कि कुछ गलत होने वाला है। जब अमरजोत ने उनसे पूछा कि वह परेशान क्यों हैं तो गुरमेल ने कुछ नहीं कहा। बाद में गुरमेल ने अपने ससुर से दिल की बात की और बताया कि उन्हें कुछ ठीक नहीं लग रहा। हालांकि, उनके ससुर को कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था। 

Advertisement

चमकीला की हत्या के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गुरमेल ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया कि कैसे उनके पति की मौत के बाद उनके पास पैसों की तंगी हो गई थी। वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करती थीं और उन्हें एक दिन के केवल पांच रुपये मिलते थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या सिंगर के फैंस और रिश्तेदारों ने उनकी मदद नहीं की तो गुरमेल ने इनकार कर दिया। 

आपको बता दें कि चमकीला ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना अमरजोत से शादी की थी। वह हर महीने अपनी पहली पत्नी को पैसे भेजा करते थे और बच्चों की भी देखभाल करते थे। गुरमेल ने कहा कि वह अपने पति पर गर्व महसूस करती थीं। वह काफी मशहूर थे तो उन लोगों को कभी दिक्कत ही नहीं हुई।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘बब्बी तेनु की होया’...पत्नी अमरजोत को देख ये थे अमर सिंह चमकीला के आखिरी शब्द, लग गई थी मौत की भनक?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 13:55 IST