अपडेटेड 29 August 2024 at 12:18 IST

वेदू बाबू… जब अनंत अंबानी की बारात में रोने लगी वेदा, आकाश ने ऐसे कराया बेटी को शांत, VIDEO

Akash Ambani: अनंत अंबानी की बारात से एक वीडियो सामने आया है जिसमें आकाश अंबानी अपनी रोती हुई बेटी को बड़े प्यार से शांत कराते नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
वेदू बाबू… जब अनंत अंबानी की बारात में रोने लगी वेदा, आकाश ने ऐसे कराया बेटी को शांत, VIDEO
आकाश अंबानी की बेटी | Image: आकाश अंबानी की बेटी

Akash Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इस साल 12 जुलाई को शादी कर ली है। शादी का जश्न कई महीनों तक चला और पूरे परिवार ने भारत से लेकर यूरोप तक में मेगा बैश किया। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी लाडली बेटी वेदा को प्यार से एक नाम से बुलाते नजर आ रहे हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस साल मुंबई में सात फेरे ले लिए हैं। जामनगर में तीन दिनों तक चले प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद कपल दूसरे प्री-वेडिंग के लिए यूरोप क्रूज पर गया और फिर मुंबई में शादी कर ली। अब डेढ़ महीने बाद भी उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

बेटी को इस नाम से बुलाते हैं आकाश अंबानी

आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता से शादी की है और दोनों के दो बच्चे हैं- तीन साल का बेटा पृथ्वी और एक साल की बेटी वेदा। ये वायरल वीडियो अनंत अंबानी की बारात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सेलिब्रेशन के बीच लिटिल अंबानी वेदा रोने लगती है। ऐसे में उसके पापा आकाश उसे चुप कराते नजर आ रहे है।

वेदा को रोते देख आकाश अंबानी बड़े प्यार से उसकी तरफ देखते हैं और बोलते हैं- ‘वेदू बाबू, पापू आ रहे हैं’। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें दूल्हे राजा अनंत अंबानी और उनके पिता मुकेश अंबानी भी नजर आ रहे हैं जो पीछे मुड़कर अपनी पोती वेदा को देखने लगते हैं। 

Advertisement

जब अनंत और राधिका के रिसेप्शन में छाए नन्हे पृथ्वी 

अनंत और राधिका के रिसेप्शन से एक वीडियो सामने आया था जिसमें अंबानी परिवार स्टेज पर खड़ा था और सभी का धन्यवाद कर रहा था। इस दौरान, नीता अंबानी अपने पोते पृथ्वी को स्टेज पर बुलाती हैं। दादी के बुलाने के बाद पृथ्वी भागे-भागे स्टेज की तरफ आते हैं और गिर जाते हैं। नीता, राधिका, उसकी मां श्लोका उसे उठाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं लेकिन पृथ्वी खुद उठ जाते हैं। उसके बाद वो माइक पकड़कर बोलते हैं- ‘हेलो, जय श्री कृष्णा’। 

ये भी पढ़ेंः बचपन में 7 साल तक पिता ही करता रहा शोषण, अब इस फेमस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, किए सनसनीखेज खुलासे

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 12:18 IST