अपडेटेड 1 June 2024 at 08:21 IST

1 साल की हुई आकाश अंबानी की लाडली वेदा, क्रूज पर धूमधाम से मनाया गया बर्थडे, फोटो वायरल

Akash Ambani and Shloka Mehta: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की लाडली बेटी वेदा के एक साल की होने की खुशी में पूरी क्रूज शिप को सनफ्लॉवर लैंड की तरह सजाया गया था।

Follow : Google News Icon  
Akash Ambani-Shloka Daughter Veda birthday
आकाश अंबानी-श्लोका की बेटी वेदा का बर्थडे | Image: instagram

Akash Ambani and Shloka Mehta: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन एक बार फिर से शुरू हो चुके हैं। पिछली बार जामनगर में अंबानी हाउस में तीन दिनों तक मेगा सेलिब्रेशन हुआ था। अब क्रूज पर पूरा परिवार प्री-वेडिंग इवेंट को एंजॉय करने के लिए पहुंच गया है। इस बीच, मुकेश अंबानी और नीता के बड़े बेटे आकाश अंबानी की बेटी वेदा का पहला बर्थडे भी क्रूज पर धूमधाम से मनाया गया था। 

नन्ही वेदा एक साल की हो गई हैं और उनका पहला बर्थडे पूरे परिवार के लिए यादगार रहने वाला है। इस खास मौके पर एक स्पेशल थीम वाली पार्टी रखी गई थी जिसकी एक झलक भी सामने आ गई है।

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदा का बर्थडे

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की लाडली बेटी वेदा के एक साल की होने की खुशी में पूरी क्रूज शिप को सनफ्लॉवर लैंड की तरह सजाया गया था। पार्टी के लिए सनफ्लॉवर थीम बैश (sunflower-themed birthday bash) रखा गया था जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अंबानी परिवार के एक फैन पेज ने ये फोटो शेयर की है।

गेस्ट के लिए अंबानी परिवार की रिक्वेस्ट!

इसके अलावा, इस क्रूज प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर और भी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि मेहमानों को अपनी या अंबानी परिवार की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने से मना किया गया है। ऐसा सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सेलिब्रेटिज गेस्ट के लिए प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स हायर किए गए हैं। एक बार ये जश्न खत्म हो जाए, उसके बाद वे अपनी अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर सकते हैं।

Advertisement

खबरों की माने तो, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस साल जुलाई में सात फेरे लेने वाले हैं। कपल लंबे समय से साथ है। पिछले साल दोनों ने सगाई की थी। फिर इस साल 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे। इन इवेंट में देश से लेकर विदेश तक की मशहूर हस्तियों को इनवाइट किया गया था। रिहाना ने लाइव परफॉर्म किया था।

ये भी पढ़ेंः नताशा को अब नहीं किसी की जरूरत! हार्दिक से तलाक की अफवाहों के बीच शेयर किया ऐसा वीडियो

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 June 2024 at 07:11 IST