अपडेटेड 11 January 2023 at 10:20 IST

Ajith Kumar Fan Dies: फिल्म रिलीज का ये कैसा जश्न? फैन ने उत्साह में लगाई लॉरी से छलांग, हुई मौत

South Cinema: तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) के फैंस ने उनकी फिल्म ‘Thunivu’ के रिलीज होने पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: PTI
IMAGE: PTI | Image: self

South Cinema: अपने स्टार को बड़े पर्दे पर देख फैंस कभी कभार इतने बेकाबू हो जाते हैं कि अपनी जान की परवाह भी नहीं करते। साउथ में अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म रिलीज का जश्न बड़े जोरो-शोरों के साथ मनाया जाता है। ऐसा ही हाल ही में भी देखने को मिला जब तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) के फैंस ने उनकी फिल्म ‘Thunivu’ के रिलीज होने पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। हालांकि, ये सेलिब्रेशन एक फैन को भारी पड़ गया है।

दरअसल हुआ यूं कि तमिलनाडु में एक्टर अजीत कुमार की फिल्म के थिएटर में रिलीज होने पर फैंस उत्साहित हो गए थे। वह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जमा हुए और पटाखे फोड़कर और डांस करके जश्न मनाया। Thunivu के साथ-साथ इसी दिन साउथ के अन्य सुपरस्टार विजय (Vijay) की फिल्म ‘Varisu’ भी रिलीज हुई थी। ऐसे में चेन्नई में उनके फैंस भी रिलीज का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हो गए।

अजीत कुमार की फिल्म का जश्न मनाने पहुंचे एक फैन की मौत

सोशल मीडिया पर दोनों एक्टर्स की फिल्मों की रिलीज का जश्न मनाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक दुखद घटना सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु में एक्टर अजीत कुमार के एक फैन भरत कुमार (Bharath Kumar) की मौत (Ajith Kumar fan dies) हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisement

एएनआई की माने तो, भरत कुमार फिल्म की रिलीज को लेकर इतना उत्साहित हो गए कि वह एक धीमी गति से चलती लॉरी से कूद गए और चोटिल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। ये घटना चेन्नई के रोहिणी थिएटर के पास पूनमल्ली राजमार्ग की बताई जा रही है जहां वह थिएटर में फिल्म ‘Thunivu’ का रात को एक बजे का शो देखने पहुंचे थे। इस घटना के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच, फिल्म ‘Thunivu’ की बात करें तो ये 11 जनवरी 2023 को थिएटर में रिलीज हुई है। विनोथ द्वारा निर्देशित फिल्म में अजीत कुमार, मंजू वॉरियर, जॉन कोकेन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः RRR का विदेशों में बजा डंका, गाने “Naatu Naatu” ने जीता Golden Globe Award 2023

ये भी पढ़ेंः ‘RRR’ से पहले इस फिल्म ने रचा था इतिहास, जानिए Golden Globe Award जीतने वाले पहले भारतीय का नाम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 January 2023 at 10:15 IST