अपडेटेड 23 November 2024 at 18:28 IST

'छपरी...तेरे परिवार ने भी तुझे वोट नहीं दिया, शकल देख अपनी',सिर्फ155 वोट पाने पर ट्रोल हुए Ajaz Khan

Ajaz Khan Trolled: बिग बॉस 7 फेम एजाज खान को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारा झटका लगा है। उन्हें केवल 155 वोट मिले हैं जिसे लेकर वो ट्रोल हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Ajaz Khan Trolled
एजाज खान का खूब उड़ा मजाक | Image: instagram

Ajaz Khan Trolled: मशहूर एक्टर और ‘बिग बॉस 7’ फेम एजाज खान (Ajaz Khan Lost) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) में करारा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन की फैन फॉलोइंग रखने वाले एजाज को वर्सोवा सीट से केवल 155 वोट मिले हैं। अब लोगों ने उन्हें बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया है। लोग एजाज की खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं। 

एजाज खान इस विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें केवल 155 वोट मिले। उनसे ज्यादा वोटरों ने नोटा का बटन दबाया जिसपर 1298 वोट हैं। 

155 वोट मिलने पर एजाज खान का खूब उड़ा मजाक

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी बात है कि इतने उनके चाहनेवाले होने के बावजूद भी मशहूर एक्टर ज्यादा नहीं तो कम से कम 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Advertisement

एजाज खान को नोटा ने भी हरा दिया

सुबह से ही सोशल मीडिया पर एजाज खान ट्रेंड कर रहे हैं। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उनके परिवारवालों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया है क्या। एक ने लिखा- चले बे छपरी, तेरे परिवार ने भी तुझे वोट नहीं दिया। शकल देख अपनी, मवाली लगता है तो। चल निकल पतली गली से, तू दो टके का गुंडा है, गुंडे वाला काम कर।

Advertisement

वहीं दूसरा सोशल मीडिया के जरिए रिएक्ट करते हुए लिखता है- गुंडा नहीं, सिर्फ छपरी है। गुंडा बोलकर इसके भाव मत बढ़ाओ। तीसरे ने लिखा- नोटा से तो ज्यादा वोट ले आते, फिर मुझे भाव देते। चौथा मजाक बनाते हुए लिखता है- बताओ नोटा ने हजार वोट से हरा दिया।

ये भी पढ़ेंः 5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले Ajaz Khan की शर्मनाक हार, महाराष्ट्र चुनाव में मिले केवल 150 वोट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 November 2024 at 18:28 IST