अपडेटेड 8 March 2025 at 16:56 IST
Chhaava देखने के बाद इस जगह जमीन खोदने लगे लोग, औरंगजेब ने छिपा रखा था 'अरबों का खजाना'? जानें पूरा मामला
Chhaava Effect: बुरहानपुर में 'छावा' का असर देखने के लिए मिल रहा है जब लोगों ने ‘छिपे खजाने’ की तलाश में असीरगढ़ किले के आसपास की जमीन खोदना शुरू कर दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Chhaava Effect: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से कहर बरपा रही है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है जिसमें उनके दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफें हो रही हैं। अब खबरें आ रही हैं कि ‘छावा’ देखने के बाद बुरहानपुर (Burhanpur) के लोग ‘छिपे हुए सोने’ की खुदाई के लिए असीरगढ़ किले (Asirgarh Fort) में इकट्ठा हो गए हैं।
PTI भाषा की माने तो, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में कुछ लोगों ने ‘छिपे खजाने’ की तलाश में असीरगढ़ किले के आसपास की जमीन खोदना शुरू कर दिया है जिसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। निवासियों का मानना है कि मुगल सम्राट औरंगजेब ने मराठों से सोना-चांदी लूटकर वहां छिपा दिया था।
बुरहानपुर में दिखा ‘छावा’ का असर, ‘छिपे खजाने’ की तलाश शुरू
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे लोग फोन की फ्लैशलाइट और टॉर्च लेकर आधी रात को ही खुदाई कर रहे हैं। इसे देख लोग उलझन में आ गए हैं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा और सवाल कर रहे हैं कि क्या ये सच भी है।
खबरों की माने तो, फिल्म ‘छावा’ में दिखाए जाने के बाद अफवाहें फैल गई थीं कि असीरगढ़ किले में खजाना छिपा हो सकता है जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। उन्होंने किले के आसपास खेतों में भी खुदाई की है।
Advertisement
'सिक्के मिले तो वो सरकारी संपत्ति होगी'
भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले पर बुरहानपुर के जिलाधिकारी हर्ष सिंह ने कहा कि ‘मैंने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को मौके पर जाने के लिए कहा है। अगर निवासियों को वहां कुछ सिक्के भी मिलते हैं तो वे पुरातात्विक महत्व के होंगे और उसे सरकारी संपत्ति माना जाएगा’। उन्होंने अब एसडीएम से जांच करने और खुदाई रोकने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ेंः रमजान में उमराह करने गए अली गोनी, सिर मुंडवाते हुए शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- टैटू भी हटवा देते…
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 16:56 IST