अपडेटेड 30 January 2024 at 19:44 IST

विवादों में पाकिस्तानी सिंगर्स! राहत ने नौकर को चप्पल से मारा, अब बिलाल सईद ने फेंककर मारा माइक

Pakistani Singer: विवाद के तूल पकड़ने के बाद सिंगर ने सफाई तो जरूर दी, लेकिन लोगों का कहना है कि इस दौरान सिंगर ने अपने असभ्य बर्ताव के लिए माफी नहीं मांगी।

Follow : Google News Icon  
Pakistani Singer Bilal Saeed Viral Video
पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद का वायरल वीडियो | Image: X

Pakistani Singer Bilal Saeed Viral Video: पाकिस्तान के सिंगर्स इन दिनों अपनी हरकतों के कारण विवादों में घिरे हुए हैं। बीते दिनों ही मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान को अपने एक शागिर्द के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस पर काफी बवाल भी हुआ। हंगामा अभी पूरी तरह शांति भी नहीं हुआ कि इस बीच एक और पाकिस्तानी सिंगर की बदसलूकी करते वीडियो सामने आया है।

'तेरी खैर मंगदी...' और '12 साल' जैसे अपने गानों के लिए मशहूर बिलाल सईद ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन पर माइक फेंककर मारा है। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग एक्टर को बुरी तरह से ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

ऑडियंस पर फेंका मायक

जानकारी के अनुसार यह मामला तब का है जब बिलाल सईद पाकिस्तान के फलिया में पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (पीजीसी) यूथ म्यूजिकल फेस्टिवल में पहुंचे थे। वह वहां पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान वह देखते ही देखते अचानक आपे से बाहर हो गए। बिलाल ने ऑडियंस पर माइक फेंककर मारा। इसके बाद बिलाल सईद स्टेज से चले गए। यह सबकुछ देख उनके बैंड के सदस्य और भीड़ समेत हर कोई हैरान रह गए।

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद बिलाल सईद को अपनी गलती का एहसास हुआ और अपने व्यवहार के लिए उन्होंने सफाई भी दी। सिंगर ने कहा कि स्टेज को अपनी दुनिया बताया। वहीं, लोगों का कहना है कि इस दौरान सिंगर ने अपने असभ्य बर्ताव के लिए माफी नहीं मांगी।

Advertisement

सफाई देते हुए क्या बोले पाकिस्तानी सिंगर

सिंगर बिलाल सईद ने कहा, "मंच हमेशा से मेरी पूरी दुनिया रहा है। परफॉर्म करते समय मैंने हमेशा सबसे कंपलीट और जिंदाग महसूस किया है। मैं अपनी बीमारी, डिप्रेशन, चिंताएं भूल जाता हूं। जब मैं अपने फैंस के लिए परफॉर्म करता हूं तो सब कुछ पीछे छोड़ देता हूं। चाहे कुछ भी हो, मेरे और मेरे मंच के सम्मान के रास्ते में कुछ भी नहीं आना चाहिए था।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने प्रशंसकों से प्यार करता हूं और कभी-कभी वह प्यार दोनों पक्षों के लिए भारी पड़ सकता है। यह पहली बार नहीं था कि कोई भीड़ में दुर्व्यवहार कर रहा था, लेकिन यह निश्चित रूप से पहली बार था कि मैंने गलत रिएक्शन दिया। मुझे कभी भी मंच नहीं छोड़ना चाहिए था।"

Advertisement

राहत फतेह अली खान का वीडियो भी हुआ था वायरल

इससे पहले पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक शागिर्द को चप्पल से बेरहमी से पीटते नजर आए। वीडियो में देखा गया कि  गायक अपने शागिर्द पर लगातार चप्पल बरसा रहे हैं। वह उससे पूछ रहे हैं कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां गई? हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह सफाई देते हुए अपने व्यवहार के लिए शागिर्द से माफी मांगते नजर आए।

यह भी पढ़ें: मेरी 'बोतल' कहां हैं...Rahat Fateh Ali Khan ने शागिर्द को चप्पल से बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2024 at 19:33 IST