अपडेटेड 30 January 2025 at 20:32 IST
'बचपन में सुनती थी 'पालकी में होके सवार', नए सीजन का हिस्सा बनना शानदार', बोलीं तान्या मानिकतला
तान्या इस ट्रैक में अभिनेता इश्वाक सिंह के साथ नजर आईं। दोनों इस गाने में नई एनर्जी के साथ नजर आए, जिसे शाहिद माल्या और असीस कौर ने गाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tanya Maniktala: अभिनेत्री तान्या मानिकतला मशहूर ट्रैक 'पालकी में होके सवार' के नए सीजन में नजर आईं। तान्या ने बताया कि वह इस गाने को सुनते हुए बड़ी हुई हैं और नए सीजन का हिस्सा बनना उनके लिए शानदार रहा।
प्रोजेक्ट के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए तान्या मानिकतला ने कहा, ''टिप्स टेक 2' का हिस्सा बनना एक शानदार मौका रहा है। मुझे याद है कि बचपन में मैं 'पालकी में होके सवार' सुनती थी- यह एक ऐसा गाना था, जो हमेशा मेरे कानों में गूंजता था और यह मेरे बड़े होने पर भी हिस्सा बना। अब इसके नए सीजन का हिस्सा बनना अवास्तविक लगता है।
अभिनेत्री ने कहा, "नए सीजन में एक कमाल की क्वालिटी है और फिल्मांकन के दौरान मुझे इस गाने से जुड़ाव महसूस हुआ। मैं इस गाने और वीडियो की खूबसूरती और पुरानी यादों को सबके सामने लाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”
तान्या इस ट्रैक में अभिनेता इश्वाक सिंह के साथ नजर आईं। दोनों इस गाने में नई एनर्जी के साथ नजर आए, जिसे शाहिद माल्या और असीस कौर ने गाया है। मूल ट्रैक 1993 की फिल्म ‘खलनायक’ से है और इसे संजय दत्त और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। इस गाने को अलका याग्निक ने गाया और बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं।
Advertisement
‘खलनायक’ 1993 में रिलीज एक्शन-क्राइम फिल्म है, जिसके निर्देशक सुभाष घई हैं और फिल्म का निर्माण भी उन्होंने मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड के तहत किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी सब-इंस्पेक्टर राम (जैकी श्रॉफ) और उसकी खास दोस्त गंगा (माधुरी दीक्षित) अपराधी बल्लू (संजय दत्त) पर केंद्रित है। तान्या को आखिरी बार हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 'किल' में नजर आई थीं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 20:32 IST