अपडेटेड 28 May 2024 at 18:20 IST
AI का शिकार हुईं एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज, कहा- 'यह सचमुच खौफनाक है'
गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने कहा कि त्वचा की देखभाल वाले विज्ञापनों में उनके चेहरे वाली तस्वीरों में हेरफेर कर इस्तेमाल किया गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Actress Jennifer Lopez Victim Of AI: गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने कहा कि त्वचा की देखभाल वाले विज्ञापनों में उनके चेहरे वाली तस्वीरों में हेरफेर कर इस्तेमाल किया गया और इसके चलते कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के 'खौफनाक' पक्ष से उनका सामना हुआ।
अभिनेत्री ने हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म 'एटलस' में एक डेटा विश्लेषक का किरदार निभाया है। जेनिफर लोपेज ने कहा कि तकनीकी प्रगति के दो पहलू हैं और हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी फिल्म में इन्हें अच्छे दिखाया गया है।
उन्होंने लॉस एंजिल्स में 'एटलस' के प्रीमियर के दौरान वैरायटी से बातचीत में कहा कि त्वचा की देखभाल से जुड़े उत्पादों, जिनके बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं, की बिक्री के लिए मेरे चेहरे वाली तस्वीरों का हेरफेर कर इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि इनमें चेहरे की 'झुर्रियों' को ढंक दिया गया है।
लोपेज ने कहा, ''यह सचमुच खौफनाक है। तुरंत ही उसने हमसे हमारा चेहरा चुरा लिया। तो हां (एआई) वास्तव में खौफनाक है... मुझे लगता है कि आपको एआई का सम्मान करना चाहिए... हमें सभी संभावनाओं के लिए तैयार रहना होगा। ये फिल्में जो एआई के बारे में बात कर रही हैं, विशेष रूप से यह, इसमें दोनों पक्षों को दिखाने का वास्तव में अच्छा प्रयास किया गया है।''
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 16:58 IST