अपडेटेड 23 March 2025 at 08:04 IST
सिर काटने, जिंदा जलाने की धमकी, अश्लील मैसेज.. इस एक्ट्रेस को जान का खतरा, धमकियों से तंग आकर पहुंचीं थाने
Angel Rai Gets Death Threats: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंजेल राय को जान से मारने की धमकी मिली है जिनसे तंग आकर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Angel Rai Gets Death Threats: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंजेल राय को जान से मारने की धमकी मिली है। राय ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कथित तौर पर मुंबई के बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने आरोपी के ऊपर उन्हें ‘अश्लील मैसेज’ भेजने का भी आरोप लगाया है।
खबरों की माने तो, एंजेल राय को काफी समय से ऐसी धमकियां मिल रही थीं जिनसे परेशान होकर उन्होंने थाने जाने का फैसला किया। वो बांगुरनगर इलाके की रहने वाली हैं।
एक्ट्रेस एंजेल राय को जान से मारने की धमकी!
एंजेल राय ने बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एक शख्स पिछले कई दिनों से उन्हें ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इन ईमेल में एंजेल को जिंदा जलाने और काटने की धमकियां दी गई जिससे वो काफी सहम गई हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का ये भी आरोप है कि वो शख्स उन्हें लगातार अश्लील मैसेज भी भेजकर तंग कर रहा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके काफी फैंस हैं जो उन्हें प्यार भरे मैसेज भेजते रहते हैं लेकिन उनमें से एक फॉलोअर ने कुछ ऐसा लिखा जिससे एक्ट्रेस को शक हुआ। उसने मैसेज में लिखा कि वो मुंबई आकर एंजेल को जान से मार देगा।
एंजेल ने दावा किया कि कैसे वो अनजान शख्स काफी समय से उन्हें ईमेल भेजकर धमका रहा था लेकिन जबसे उनकी वेब सीरीज ‘घोटाला’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तबसे उस शख्स की धमकियां और तेज हो गई हैं। यही कारण है कि उन्होंने बिना देरी करते हुए तुरंत पुलिस से संपर्क किया और रिपोर्ट दर्ज करवाई। बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में एंजेल राय की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है।
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट्स में आगे लिखा है कि एंजेल राय की शिकायत के बाद पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 75,78, 79,351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
एंजेल राय कौन हैं?
22 साल की एंजेल राय एक एक्ट्रेस और संगीत कलाकार हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 25.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही वो सुर्खियों में आ गई हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 08:04 IST