Published 13:26 IST, October 15th 2024
मलयालम एक्टर श्रीनाथ भासी को मिली राहत, सड़क दुर्घटना मामले में जमानत पर हुए रिहा
श्रीनाथ भासी की कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी। घटना के बाद उन्होंने अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने के कारण पीड़ित को चोटें आईं।
Sreenath Bhasi got Bail: अभिनेता श्रीनाथ भासी को एक सड़क दुर्घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। दुर्घटना में कथित तौर पर उनकी कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी।
एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने कहा कि पिछले महीने हुई इस घटना के बाद उन्होंने अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने के कारण पीड़ित को चोटें आईं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को भासी पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए और उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के घर में अदा शर्मा को डर? ऐसा लगता है वो आसपास...एक्ट्रेस ने खोला राज
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:26 IST, October 15th 2024