sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:48 IST, February 4th 2025

फिल्म सेट पर झुलसे अभिनेता सूरज पंचोली, चल रहा है उपचार

अभिनेता सूरज पंचोली अपनी आगामी फिल्म के एक एक्शन दृश्य को फिल्माते समय मंगलवार को झुलस गए और उनका उपचार किया जा रहा है।

Sooraj Pancholi
फिल्म सेट पर झुलसे अभिनेता सूरज पंचोली, चल रहा है उपचार | Image: Varinder Chawla

अभिनेता सूरज पंचोली अपनी आगामी फिल्म के एक एक्शन दृश्य को फिल्माते समय मंगलवार को झुलस गए और उनका उपचार किया जा रहा है। सूरज के पिता और अभिनेता आदित्य पंचोली ने यह जानकारी दी। खबरों के अनुसार, सूरज पंचोली यहां फिल्म सिटी में ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ नामक एक फिल्म के लिए स्टंट शूट के दौरान ‘गंभीर रूप से झुलस’ गए।

आदित्य पंचोली ने की बात

आदित्य पंचोली ने बताया कि उन्होंने फिल्म के निर्माता से बात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब वे ‘‘फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसमें आग का इस्तेमाल शामिल था।’’ आदित्य पंचोली ने सूरत से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आग फैल गई। वह (सूरज पंचोली) थोड़ा झुलस गया है, उसका इलाज चल रहा है। सब ठीक हो जाएगा।’’

‘‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’’ का निर्देशन प्रिंस धीमान ने और इसका निर्माण कनु चौहान ने किया है। खबर के अनुसार, इस फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। सूरज पंचोली ने 2015 में ‘हीरो’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। वह फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ और ‘टाइम टू डांस’ में भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें - 'हेरा फेरी 3' की कास्ट मेरे बिना रहेगी अधूरी: तब्बू

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 19:48 IST, February 4th 2025