अपडेटेड 16 August 2024 at 22:40 IST

क्या एक्टर दर्शन थुगुदीपा की बढ़ेंगी मुश्किलें? फैन हत्या मामले की कोर्ट में पेश होगी चार्जशीट

प्रशंसक की हत्या मामले में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य से जुड़ा यह मामला अपने अंतिम चरण में है। यह जानकारी बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने दी।

Darshan Thoogudeepa
Darshan Thoogudeepa | Image: IANS

Darshan Thoogudeepa: प्रशंसक की हत्या मामले में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य से जुड़ा यह मामला अपने अंतिम चरण में है। यह जानकारी बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने दी। अपने कार्यालय में आयोज‍ित संवाददाता सम्‍मेलन में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सनसनीखेज हत्या से जुड़े सभी सबूतोंं को बेंगलुरु में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में भेजा गया है। वहां से लगभग 70 प्रतिशत रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से संबंधित साक्ष्य हैदराबाद सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को भेजे गए हैं और वहां से कुछ दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "एक बार सभी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, गवाहों से आगे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और फिर अंतिम रिपोर्ट या चार्जशीट अदालत में पेश की जाएगी।"

उन्होंने कहा, "फोरेंसिक प्रयोगशालाओं को भेजी गई कुछ रिपोर्ट पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि बाकी की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। हमारे पास एकत्र साक्ष्यों की कुल संख्या नहीं है, लेकिन बेंगलुरु एफएसएल को भेजी गई रिपोर्टों में से 70 प्रतिशत पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं। हैदराबाद एफएसएल को भेजे गए इलेक्ट्रिक उपकरणों (मोबाइल फोन) से संबंधित रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।''

बता दें कि रेणुकास्वामी की आठ जून को बेंगलुरु में हत्या की गई थी। उसे चित्रदुर्ग से अगवा कर बेंगलुरु लाया गया था, जहां एक शेड में रखा गया और बाद में मार डाला गया। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। यह घटना तब सामने आई जब एक निजी अपार्टमेंट बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों ने शव को कुत्तों के झुंड द्वारा घसीटते हुए देखा।

Advertisement

रेणुकास्वामी के घर वृद्ध माता-पिता, गर्भवती पत्नी और एक बहन हैं। जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो चार आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। कामाक्षीपाल्या पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ करने के बाद, अभिनेता दर्शन, उसकी दोस्‍त पवित्रा गौड़ा और अन्य के नाम सामने आए।

11 जून की सुबह अभिनेता दर्शन को मैसूर में गिरफ्तार किया गया, जबकि पवित्रा गौड़ा और दर्शन के कुछ सहयोगियों को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया। आरोपी अब परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में हैं। इस मामले में यह खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजने के कारण रेणुकास्वामी की हत्या कर दी थी। अदालत ने दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… सैफ के बर्थडे पर करीना ने लुटाया प्यार, शेयर की 'पार्थेनन' की फोटो

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 22:40 IST