अपडेटेड 10 December 2024 at 16:41 IST

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने माना तकनीक के मामले में वो हैं 'अनाड़ी'

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय अपनी आगामी फिल्म ‘किसको था पता’ में अशनूर कौर के साथ दिखेंगे। अभिनेता ने युवा इंटरनेट सनसनी के साथ काम करने और सोशल मीडिया से बेतकल्लुफ न हो पाने का दर्द साझा किया।

Akshay Oberoi
Akshay Oberoi | Image: Instagram

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय अपनी आगामी फिल्म ‘किसको था पता’ में अशनूर कौर के साथ दिखेंगे। अभिनेता ने युवा इंटरनेट सनसनी के साथ काम करने और सोशल मीडिया से बेतकल्लुफ न हो पाने का दर्द साझा किया। अशनूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को लेकर अक्षय ने कहा, "अशनूर कौर के साथ काम करना वास्तव में प्रेरणादायक रहा। वह सेट पर अपनी शानदार प्रतिभा और एनर्जी के साथ सोशल मीडिया का भी लाभ उठाने और उसके बारे में गहरी समझ रखती हैं।"

"सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वह ऑनलाइन रहती हैं और मुझे उन्होंने इस बारे में बहुत कुछ सिखाया है। आज के समय में एक अभिनेता, प्रशंसकों से जुड़ने और अपने प्रोजेक्ट के प्रमोशन के साथ खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकता है।

अभिनेता ने कहा…

अभिनेता ने कहा, "मैं मानता हूं, जब सोशल मीडिया की बात आती है तो मैं कभी बहुत समझदार नहीं रहा। मेरे पास तकनीकी जानकारी की कमी है और कुछ हद तक, इसे एक प्रभावी मार्केटिंग टूल के रूप में उपयोग करने की समझ भी नहीं है।” अभिनेता ने कहा “अशनूर को देखकर एहसास हुआ कि इंडस्ट्री कितना आगे बढ़ चुकी है। कलाकारों की वर्तमान पीढ़ी जानती है कि इन प्लेटफॉर्म को किस तरह से अपने काम के लिए उपयोग किया जा सकता है और खुद को इस तरह से तैयार किया जा सकता है कि दर्शक इसे पसंद करें।“

Advertisement

अक्षय ने कहा, “मेरे जैसे व्यक्ति के लिए यह ये नया है। मेरे जैसे लोगों का फोकस केवल अपने प्रदर्शन और कहानी कहने पर रहता है। सोशल मीडिया यह भी बताता है कि आप खुद को दुनिया के सामने कैसे पेश करें। मैं इस बात की प्रशंसा करता हूं कि कैसे अशनूर और उनकी पीढ़ी के अन्य लोग इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति बनाए रखने और प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं।"

“ऐसे लोगों के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं आगे बढ़ने के साथ-साथ उनसे और अधिक सीखने के लिए उत्सुक हूं।” रोमांटिक-ड्रामा ‘किसको था पता’ का निर्देशन रत्ना सिन्हा ने किया है। यह फिल्म प्यार, जुनून पर आधारित है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - भेदभाव रहित समाज से ही दुनिया में शांति संभव, मानवाधिकार दिवस पर नंदिता

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 16:41 IST