अपडेटेड 8 July 2024 at 08:23 IST

पंजाबी फिल्म ‘शाहकोट’ का पोस्टर आया सामने, कुछ इस अंदाज में नजर आए गुरु रंधावा

Shahkot: पंजाबी फिल्म ‘शाहकोट’ का नया पोस्टर सामने आ गया है। जिसमें गुरु रंधावा फ्लाइट का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।

Shahkot
पंजाबी फिल्म ‘शाहकोट’ | Image: IANS

Shahkot: पंजाबी, भांगड़ा, इंडी-पॉप और बॉलीवुड के हिट सॉन्ग देने वाले गुरु रंधावा की अपकमिंग फिल्‍म ‘शाहकोट’ का नया पोस्टर रविवार को सामने आया।

इसमें गुरु की दो तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें वह पासपोर्ट पकड़े हुए हैं और अपने सामान के साथ चलते नजर आ रहे हैं।

पंजाबी सिनेमा में गुरु रंधावा की पहली फिल्म में ईशा तलवार, राज बब्बर, सीमा कौशल, हरदीप गिल और गुरशाबाद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

'शाहकोट' का लेखन और निर्देशन 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'लव पंजाब' और 'फिरंगी' जैसी फिल्में करने वाले राजीव ढींगरा ने किया है।

Advertisement

फिल्म के बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा, ''एक निर्देशक के तौर पर मेरा एकमात्र उद्देश्य वैश्विक दर्शकों के लिए सामूहिक और स्तरीय अपील वाली कहानियां लाना है। शाहकोट के साथ, मैं कह सकता हूं कि यह एक आम प्रेम कहानी नहीं है।''

इस फिल्म का निर्माण ऐम7स्काई स्टूडियो के अनिरुद्ध मोहता ने 751 फिल्म्स एंड रापा नुई फिल्म्स के साथ मिलकर किया है। संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जतिंदर शाह ने दिया है।

Advertisement

अनिरुद्ध ने कहा, ''मेरा मानना ​​है कि पंजाबी फिल्में अगली बड़ी चीज बनने जा रही है। एक निर्माता के तौर पर मेरा उद्देश्य फिल्म निर्माण में नए आयाम लाना और ऐसी कहानियां सामने लाना है, जो दुनिया भर के दर्शकों के साथ साझा भावनाओं को जगाने की क्षमता रखती हों।''

फिल्म को मेलोडी, कहानी और बहुप्रतीक्षित प्रदर्शनों का एक संयोजन बताया जा रहा है। यह फिल्म दुनिया भर में सेवन कलर्स द्वारा सिनेमाघरों में वितरित की जाएगी।

'शाहकोट' 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा कीमत

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 08:23 IST