अपडेटेड 14 October 2025 at 12:42 IST
कैंसर से जूझ रही 9 साल की इंफ्लूएंसर, ढाई महीने पहले परिवार संग मनाया क्रिसमस, मां बोली- अब केवल चमत्कार ही…
Brie Bird’s Cancer: ब्राई बर्ड को स्टेज 4 का न्यूरोब्लास्टोमा है। उनकी मां केंड्रा बर्ड briestrongerthancancer नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के इलाज से जुड़ी चीजें साझा करती हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Brie Bird’s Cancer: कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी होती है जो अच्छे-अच्छों को भी निगल जाती है। सोशल मीडिया पर एक 9 साल की इंफ्लूएंसर ब्राई बर्ड (Brie Bird) भी इससे जूझ रही है। वो अपनी कैंसर के दर्दनाक सफर को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही है। इस बीच, उनके परिवार ने ढाई महीने पहले ही क्रिसमस सेलिब्रेट कर लिया है।
ब्राई बर्ड को स्टेज 4 का न्यूरोब्लास्टोमा है। उनकी मां केंड्रा बर्ड briestrongerthancancer नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के इलाज से जुड़ी चीजें साझा करती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसके जरिए उन्होंने बताया कि परिवार अपना आखिरी क्रिसमस साथ में मनाने वाला है।
9 साल की कैंसर पीड़ित इंफ्लूएंसर ने मनाया क्रिसमस
इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे परिवार ने क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए पूरे घर को अच्छे से डेकोरेट किया हुआ था। एक क्रिसमस ट्री भी सजा रखा था और उसके आसपास काफी सारे तोहफे रखे थे। वीडियो में कैंसर पीड़ित इंफ्लूएंसर की मां काफी भावुक कैप्शन लिखती हैं जिसे पढ़कर लोगों की आंखें भी नम हो गई हैं।
वीडियो में ब्राई बर्ड की मां केंड्रा ने लिखा था- ‘मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे इस वक्त चमत्कार की काफी जरूरत है’। इस वीडियो में क्रिसमस ट्री के पास ब्राई सो रही थीं। उनकी मां ने आगे लिखा- ‘मैं केवल चाहती हूं कि वो अपने पैरों पर खड़ी होकर चल पाए। ना अब दर्द हो और ना अब कैंसर। क्या हम फिर से जादू को महसूस कर पाएंगे। इस समय केवल मैं खड़े होना चाहती हूं’।
Advertisement
बाद में केंड्रा ने इंस्टा स्टोरी के जरिए फैमिली के क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई थी जिसमें सब मिलकर ब्रेकफास्ट करते हैं और गेम्स खेलते हुए गिफ्ट्स खोलते हैं। उन्होंने लिखा- ‘हमने गाना गाने के लिए कुछ हाई स्कूल के छात्रों को भी बुलाया था। हमें काफी मजा आया जिसकी हमें जरूरत भी थी। काश ये दिन कभी खत्म नहीं होता’।
'चीजें अचानक बदल गईं'
उनकी मां ने कुछ समय पहले एक फैमिली फोटो शेयर की थी जिसके साथ लिखा- "21 सितंबर, आखिरी फैमिली फोटो जो हमने ली थी, जिसमें ब्राई में खड़े होने की ताकत थी। चीजें इतनी जल्दी बदल गईं। यह कैसे मुमकिन है कि आप डेढ़ हफ्ते पहले की फोटो देखें और एक बिल्कुल अलग बच्ची दिखे।" ब्राई की कहानी ने पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे का भी ध्यान खींच लिया जिन्होंने उसे विकेड गुडीज से भरा एक केयर पैकेज गिफ्ट किया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 12:42 IST