अपडेटेड 1 November 2024 at 14:59 IST

AP Dhillon Firing: पंजाबी सिंगर एपी ढ‍िल्‍लों के घर फायरिंग में एक गिरफ्तार, सनसनीखेज VIDEO VIRAL

AP Dhillon Firing Case: कनाडा पुलिस ने ओंटारियो से आरोपी अबजीत किंगरा को गिरफ्तार किया। सितंबर में कनाडा में एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग हुई थी।

Follow : Google News Icon  
AP Dhillon
एपी ढिल्लों के घर फायरिंग मामला | Image: AP Dhillon/Instagram

AP Dhillon Firing News: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर हुई फायरिंग मामले से जुड़ी बड़ी खबर आई है। कनाडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एपी ढिल्लों के घर फायरिंग करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

सितंबर में कनाडा के वैंकूवर में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर फायरिंग हुई थीं। गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

पुलिस के एक आरोपी को दबोचा 

कनाडा पुलिस ने बताया कि मामले में 30 अक्टूबर को एक युवक को अरेस्ट किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कनाडा के मैनिटोबा प्रांत के विनिपेग शहर में रहने वाले अबजीत किंगरा (25) के तौर पर हुई है। उसपर लापरवाही से बंदूक चलाने के अलावा कोलवुड में दो गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश  का भी आरोप लगा है।

कनाडा पुलिस ने ओंटारियो से आरोपी अबजीत किंगरा को गिरफ्तार किया। उसे जल्द ही अदालत में पेश करने की बात कही है।

Advertisement

फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल

ढिल्लों के घर पर फायरिंग का वीडियो भी सामने था। वीडियो में उनके घर पर फायरिंग के साथ घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगाते देखा गया था।

AP Dhillon का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है, जो एक कनाडाई-भारतीय गायक और रैपर हैं। भारत समेत कई देशों में एपी ढिल्लों के गाने लोग खूब पसंद करते हैं। उन्होंने पंजाबी संगीत में अपने हिप-हॉप के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है।

Advertisement

‘…नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे’

एपी ढिल्लों के  घर के फायरिंग जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें इस वारदात को अंजाम देने का दावा किया गया। पोस्ट में लिखा गया था- ‘राम राम जी सारे भाईयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto में हमने फायरिंग की है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं।’

वायरल पोस्ट में आगे लिखा गया था- 'विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है, सलमान खान को गाने में लेके। तेरे घर पर आए थे, आता फिर घर से बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम असल में उस जिंदगी को जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।'

यह भी पढ़ें: EXPLAINER/ टार्गेट किलिंग, आधुनिक हथियार और रेकी...लॉरेंस बिश्नोई का मिशन कैसे रहता है अचूक? एक्सपर्ट का खुलासा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 November 2024 at 14:59 IST