अपडेटेड 5 June 2025 at 16:26 IST
Thug Life Review: दर्शकों को नहीं आया मजा! कमल हासन-मणिरत्नम की जोड़ी ने फैंस को किया निराश? जानिए सोशल मीडिया रिव्यू
Thug Life Review: कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ आज यानि 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। विवाद के बीच फिल्म रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Thug Life Review: कमल हासन और मणिरत्नम पूरे 38 साल बाद फिल्म ‘ठग लाइफ’ के जरिए फिर साथ आए हैं। उनका गैंगस्टर एक्शन ड्रामा आज यानी 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है। बीते दिनों सुपरस्टार के एक बयान के बाद फिल्म विवादों में फंस गई थी। इस बीच, ये आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई जिसे दर्शकों से कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
ये विवाद तब शुरू हुआ था जब ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च पर कमल हासन ने कह दिया था कि ‘कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल भाषा से हुआ है’। उनके इस बयान पर इतना हंगामा बरपा कि कर्नाटक में उनकी फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी। कर्नाटक हाई कोर्ट ने उनसे माफी मांगने को कहा लेकिन कमल अपनी बात पर अड़े रहे और ‘ठग लाइफ’ को राज्य में रिलीज ना करने का फैसला किया।
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कैसे मिले रिव्यू?
फिल्म ‘ठग लाइफ’ को सोशल मीडिया पर लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर रिस्पॉन्स नेगेटिव ही है। एक यूजर ने लिखा- ‘कोशिश बेकार रही। स्क्रीनप्ले काफी खाली थी। कमल हासन और मणिरत्नम दोनों ने ही काफी बेकार काम किया है और तृषा का रोल क्या था। बकवास’।
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘फिल्म में कलाकारों का काम, सिनेमेटोग्राफी, डायलॉग और म्यूजिक अच्छा था लेकिन इसकी कहानी में दम नहीं था। दूसरा हाफ तो काफी ढीला था’। एक निराश फैन लिखता है- ‘सोचा नहीं था कि मणिरत्नम सर का काम भी इतना बुरा हो सकता है’।
Advertisement
फिल्म ‘ठग लाइफ’ देख फैंस हुए निराश!
एक यूजर लिखता है कि ‘कहानी बोरिंग थी, स्क्रीनप्ले भी पुराना था और नरेशन काफी धीमा था। ना इमोशन थे, ना एआर रहमान का म्यूजिक सिंक में था। गुड प्रोडक्शन वैल्यू और शानदार सिनेमेटोग्राफी के अलावा ठग लाइफ में याद रखने जैसा कुछ नहीं है’। एक ने तंज कसते हुए लिखा- ‘गर्मी में AC की हवा खानी है तो ये मूवी देख लो। म्यूजिक डिस्टर्ब नहीं करेगा क्योंकि है ही नहीं। ना इमोशन है’।
फिल्म ‘ठग लाइफ’ में सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, रोहित सराफ और बाबूराज भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में IMAX और 2D फॉर्मेट में रिलीज किया गया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 16:26 IST