sb.scorecardresearch

Published 11:31 IST, October 27th 2023

Tejas Review: 'तेजस' में पायलट बनकर छाईं कंगना रनौत, फिल्म देख लोग बोले- फ्लॉवर नहीं फायर हैं...

Tejas Review: तेजस में कंगना रनौत की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। फिल्म देख लोग इस पर अपने रिव्यूज देते नजर आ रहे हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
kangana ranaut tejas review / pc: imdb
kangana ranaut tejas review / pc: imdb | Image: self

Kangana Ranaut Tejas Review: कंगना रनौत की फिल्म तेजस आज 27 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। फिल्म में पहली बार बॉलीवुड की क्वीन भारतीय वायुसेना की वर्दी पहने नजर आ रही हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं, जिसमें एक्ट्रेस तेजस गिल नाम की वायु सेना की एक पायलट के किरदार में नजर आ रही हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • लोगों को कैसी लग रही कंगना की 'तेजस'?
  • फिल्म में किस सीन को देखकर गदगद हुए फैंस? 
  • तनु वेड्स मनु 3 पर कंगना ने फैंस को क्या गुड न्यूज दी?  

कंगना की 'तेजस' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। एक्ट्रेस इसका खूब प्रमोशन भी करती नजर आईं। 8 अक्टूबर को एयर फोर्स डे के मौके पर तेजस का ट्रेलर आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। 

लोग कर रहे कंगना की फिल्म की जमकर तारीफ 

फिल्म की कहानी की बात करें तो भारतीय वायु सेना के पायलट तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आतंकियों के चुंगल से बंधकों को छुड़ाने के मिशन पर हैं। फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू आना भी शुरू हो गए हैं। फर्स्ट डे इस फिल्म को देखने के बाद लोग बताते नजर आ रहे हैं कि आखिर उन्हें कंगना की ये फिल्म कैसी लगी?  

ज्यादातर लोगों को कंगना की ये फिल्म भा रही है और वो तेजस को पॉजिटिव रिव्यूज देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग फिल्म को 'मास्टरपीस' बता रहे हैं, तो एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने कहा- 'फ्लॉवर नहीं फायर है कंगना।'

tejas reveiwe
tejas review
tejas review
tejas review

फिल्म में राम मंदिर का भी सीन

फिल्म में एक सीन है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। 'तेजस' में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से जुड़ा भी एक सीन दिखाया गया है, जिसे लोग काफी पसंद आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "तेजस में रोंगटे खड़े कर देने वाला मूमेंट।" 

'तेजस' को सर्वेश मारवाह ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म को प्रोड्यूस रॉनी स्क्रूवाला ने किया। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, वीना नायर समेत कईं कलाकार नजर आ रहे हैं।

कंगना ने तनु वेड्स मनु 3 पर दिया बड़ा अपडेट

वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस के बाद कंगना रनौत 'इमरजेंसी' फिल्म  में भी नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास अभी और कई फिल्में है, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया। IMDB इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म ' नोटी बिनोदिनी' में विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने तनु वेड्स मनू के तीसरे पार्ट पर भी फैंस को गुड न्यूज दी। कंगना ने कहा कि वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेगीं। 

यह भी पढ़ें: इजरायली राजदूत से मिलीं Kangana Ranaut, बोलीं- ‘आधुनिक रावण है हमास, उसको परास्त करने वालों के साथ हूं’

Updated 11:32 IST, October 27th 2023