अपडेटेड 13 September 2025 at 17:19 IST

Heer Express Review: दर्शकों को हंसाने आई हीर एक्सप्रेस, ट्विस्ट एंड टर्न के साथ मिलेगा कॉमेडी का जबरदस्त डोज

Heer Express Review: दिविता जुनेजा की साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' रिलीज हो चुकी है। ये एक फैमिली एंटरटेनर है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Follow : Google News Icon  
Heer Express Review
Heer Express Review | Image: youtube

Heer Express Review: अगर आप बड़े पर्दे पर हॉरर और एक्शन से भरपूर भारी-भरकम फिल्में देखकर बोर हो गए हैं और कुछ हल्का-फुल्का कॉमेडी देखना चाहते हैं तो आपको हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ को एक मौका जरूर देना चाहिए। फिल्म का निर्देशन किया है उमेश शुक्‍ला ने जो पहले 'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। 

फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ में दिविता जुनेजा ने अहम किरदार निभाया है जिनकी एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है। फिल्म में उनके हीरो बने हैं प्रीत कमानी जो पहले भी कई दमदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। सपोर्टिंग कास्ट में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार देखे जा सकते हैं।

कैसी है ‘हीर एक्सप्रेस’ की कहानी?

फिल्म हीर वालिया (दिविता जुनेजा) नाम की एक लड़की की कहानी होती है जो अपनी कुकिंग स्किल्स से पूरी दुनिया में छाने का सपना देखती है। इसी सपने को लेकर हीर पंजाब से लंदन चली जाती है। वहां उसकी मुलाकात होती है अपने लव ऑफ लाइफ प्रीत कमानी से। 

हीर को लंदन में ओलिविया (सारा लॉकेट) नाम की महिला के इंडियन रेस्टोरेंट को संभालने की जिम्मेदारी मिलती है। ओलिविया के पति (आशुतोष राणा) कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आते हैं जिससे निकलने के लिए हीर को काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। क्या हीर इन मुश्किलों को पार कर पाएगी, ये तो फिल्म देखकर ही पता लगेगा।

Advertisement

‘हीर एक्सप्रेस’ देखनी चाहिए?

‘हीर एक्सप्रेस’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से ज्यादातर पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहा है। दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी की फ्रेश केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर ने एक बार फिर अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी है। कुल मिलाके, इस वीकेंड आप अपने परिवार के साथ ‘हीर एक्सप्रेस’ को एंजॉय करने जरूर जा सकते हैं।

रेटिंग- 3.5/5 स्टार

ये भी पढे़ंः CCTV में कैद हुए दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले हमलावर, छज्जे पर मिले गोलियों के निशान; गोल्डी बरार ने कहा- ये तो ट्रेलर है…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 16:29 IST