अपडेटेड 25 April 2025 at 15:59 IST
Ground Zero Review: रियलिटी या प्रोपेगेंडा… कश्मीर के इस खतरनाक मिशन पर बनी फिल्म देख क्या बोले लोग?
Ground Zero Review: इमरान हाशमी की वॉर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जानिए दर्शकों को फिल्म कैसी लगी।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Ground Zero Review: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की वॉर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच रिलीज होने वाली इस फिल्म को लोगों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित ‘ग्राउंड जीरो’ में कश्मीर में गाजी बाबा के खात्मे की कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में इमरान हाशमी ने बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभाई है जो गाजी बाबा को मारने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं। अब फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं जिन्हें देख मेकर्स खुश हो जाएंगे।
इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ दर्शकों को कैसी लगी?
यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन ने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘फिल्म में कश्मीर की सबसे प्रासंगिक सच्चाई दिखाई गई है। फिल्म पिछले 50 सालों में BSF द्वारा किए गए बेहतरीन ऑपरेशनों की सच्ची कहानी दिखाती है। मुझे लगता है हर भारतीय को यह मूवी देखनी चाहिए!’
वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ग्राउंड जीरो’ कश्मीर पर आई बीते कई सालों में बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म है जो हर आदमी को रुककर सोचने पर मजबूर कर देगी। लोग इस बात से भी खासा इंप्रेस नजर आ रहे हैं कि कैसे बिना किसी ड्रामा और नौटंकी के, ‘ग्राउंड जीरो’ में BSF ऑपरेशन को पूरी सच्चाई के साथ दिखाया गया है।
Advertisement
फैंस ने इमरान हाशमी के काम को भी काफी सराहा है। उन्होंने लिखा कि ‘ये उनके करियर के सबसे बेहतरीन रोल में से एक है’। हालांकि, एक फिल्म क्रिटिक ने इसे कश्मीर पर एक और ‘फेक प्रोपेगेंडा फिल्म’ करार दिया है और लिखा कि ‘इमरान का कभी कमबैक नहीं हो पाएगा’।
‘ग्राउंड जीरो’ ने श्रीनगर में रचा इतिहास
आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही ‘ग्राउंड जीरो’ ने श्रीनगर में इतिहास रच दिया था जब ये 38 सालों में रेड-कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी करने वाली पहली फिल्म बनी। 18 अप्रैल को आयोजित यह कार्यक्रम खासतौर पर बीएसएफ कर्मियों के लिए आयोजित किया गया था। फिर इसकी स्क्रीनिंग दिल्ली में हुई जिसे देखने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद भी पहुंचे थे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 15:59 IST