अपडेटेड 13 August 2021 at 15:37 IST

शेरशाह: डिंपल चीमा ने विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद भी नहीं की शादी, किसी रोमांटिक फिल्म जैसी है इनकी ‘लव स्टोरी’

शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन और वीरता पर बनी फिल्म शेरशाह रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा हाइलाइट रही तो वो है विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी।

Follow : Google News Icon  
Image: Sidharth Malhotra/Instagram
Image: Sidharth Malhotra/Instagram | Image: self

शेरशाह फिल्म: कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain vikram batra) के जीवन और वीरता पर बनी फिल्म शेरशाह रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों ने जी भर के सराहा है। लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा हाइलाइट रही तो वो है विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी। हम से कई लोगों ने विक्रम बत्रा की कुर्बानी के किस्से सुने हैं, लेकिन डिंपल चीमा को कोई नहीं जनता। फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परमवीर चक्र सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई है और कियारा आडवाणी ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया है।

फिल्म के देखने के बाद लोगो ने इनकी लव स्टोरी के बारे में और ज्यादा जानने की उत्सुकता दिखाई है। फैंस डिंपल चीमा के बारे में सब कुछ जानना चाहते है कि अभी वो कहां है, विक्रम बत्रा के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदली, उन्होंने शादी की या नहीं। शायद आप के मन में भी इस तरह के सवाल होंगे। 

'शेरशाह: कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की “Love Story” 

कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा के बीच की  “Love Story” किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है। जिसे फिल्म के रांझा गाने में बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है। सिद्धार्थ और कियार की जोड़ी ने उनकी रिश्ते को बखूबी निभाया। फिल्म का पोस्टर “His Promise” कैप्टन का वादा था, उन्होंने कारगिल के लौटने के बाद अपनी शादी को लेकर किया था। लेकिन भाग्य को ये मंजूर नहीं था और डिंपल तभी से लेकर आज तक विधवा रूप में जी रही हैं। जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अब तक शादी नहीं की। 

विक्रम और डिंपल पहली बार 1995 में पंजाब यूनिवर्सिटी के कॉलेज में मिले थे। उन दोनों ने अंग्रेजी सब्जेक्ट से मास्टर कोर्स के लिए दाखिला लिया था, लेकिन विक्रम हमेशा से ही सेना में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी में एडमिशन के लिए सीडीसी परीक्षा पास करने के बाद पहले ही साल में यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी। डिंपल ने भी अपना मास्टर कोर्स पूरा नहीं किया था। देश के प्रति अपने फर्ज और कर्तव्यों की वजह से इनके बीच भी दूरियां आईं लेकिन घर लौटने के बाद वापस उनका प्यार खिल उठा। कारगिल में तैनात होने से पहले उन्होंने डिंपल चीमा से सगाई कर ली।

Advertisement

रिपोर्टों के अनुसार इस लव स्टोरी में ऐसा ट्विस्ट आया था, जब विक्रम ने डिंपल को अपनी पत्नी बना लिया था। डिंपल ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि लाइफ में एक ऐसा भी समय आया जब डिंपल के मन में शादी के ख्याल आने लगे थे। जैसे ही विक्रम वापस लौटे डिंपल ने उनसे शादी के बारे में पूछा। ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हुए डिंपल ने कहा था कि मैंं उस समय असुरक्षित महसूस करने लगी थी। डिंपल के शादी के बारे में पूछते ही विक्रम ने अपने वॉलेट से ब्लेड निकालकर अपना अंगूठा काटा और सीधे डिंपल की मांग भर दी। डिंपल कहती हैं, वो पल आज तक की उनकी  लाइफ का सबसे खूबसूरत पल था। 

विक्रम और डिंपल कथित तौर पर मनसा देवी के मंदिर जाया करते थे। एक बार विक्रम और डिंपल साथ में मनसा देवी के मंदिर में थे। परिक्रमा करते हुए विक्रम डिंपल के पीछे-पीछे चल रहे थे। जब परिक्रमा खत्म हुई तो विक्रम ने डिंपल से कहा, "बधाई हो, मिसेज बत्रा।" ये सुनकर डिंपल उनको देखती ही रह गईं और विक्रम ने मुस्कुराते हुए कहा कि क्या तुम्हें पता नहीं चला कि हम चार बार साथ में परिक्रमा कर चुके हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें : सना खान पूल में कर रही थीं इंजॉय, धड़ाम से गिरी पानी में; पति ने बना डाला VIDEO

रिपोर्ट के मुताबिक वह अभी चंडीगढ़ में रहती हैं, जहां उन्होंने विक्रम बत्रा के साथ प्यार भरे पल बिताए, और यह भी कहा कि यह समय की बात थी इससे पहले कि नियति उन्हें फिर से एक साथ लाए। डिंपल की भूमिका निभाने वाली कियारा ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा, मेरे लिए डिंपल एक अनसंग हीरो है, जिसने अपने प्यार के लिए लड़ाई लड़ी और अपने निजी जीवन में आने वाली हर चुनौती का पूरी ताकत से सामना किया।.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

अभिनेत्री ने कहा, "वह आज की भारतीय महिला हैं, जो अपनी पसंद खुद बनाती है और गर्व के साथ खड़ी होती है। अविवाहित रहने का उनका फैसला और प्रेम में उनका विश्वास हमेशा मुझे प्रेरित करेगा। कियारा ने अपनी तैयारी के लिए डिंपल से भी मुलाकात की थी और इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया किया था। उन्होंने बताया जब मैं उन्हें सुन रही थी, तो मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं फिल्म के जरिए से उनके जीवन का हिस्सा हूं।

ये भी पढ़ें : Bell Bottom: अक्षय कुमार और वाणी कपूर का 'सखियां 2. 0' सॉन्ग हुआ रिलीज; वीडियो में शानदार केमिस्ट्री आई नजर

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 13 August 2021 at 15:37 IST