अपडेटेड 5 December 2025 at 12:51 IST
Dhurandhar Review: क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई रणवीर सिंह की फिल्म? एक्शन सीन्स ने उड़ाए होश, लोग बोले- पैसा वसूल
Dhurandhar Review in Hindi: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जान लेते हैं कि क्या ये हाइप के लायक है या नहीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar Review in Hindi: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म थी जो आखिरकार आज यानि 5 दिसंबर को थिएटर में आ चुकी है। आदित्य धर ने अपनी फिल्म के एक-एक किरदार पर खूब मेहनत की है। फैंस कहानी से ज्यादा फिल्म की कास्टिंग को लेकर उत्साहित हैं। अब चूंकि फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो लोगों ने इसे देखते ही अपने पहले रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अलावा आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों ने काम किया है। टीजर और ट्रेलर को मिले धुआंधार रिस्पॉन्स के बाद अब फिल्म भी लोगों की खूब तारीफें बटोर रही है। कुछ लोगों ने तो इसे अभी से ‘ब्लॉकबस्टर’ करार दिया है।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने उड़ाया गर्दा
‘धुरंधर’ 3 घंटे 32 मिनट लंबी है लेकिन दर्शकों का ऐसा कहना है कि ‘ये फिल्म एक पल के लिए भी आपको बोर नहीं करेगी। कहानी काफी लंबी है और इसमें दिखाया गया टेरर एंगल काफी कमाल का है’। कुछ फैंस तो रणवीर सिंह को इतने समय बाद ऐसे सीरियस रोल में देखकर भी काफी खुश हो गए हैं और उनके परफॉर्मेंस को खूब सराह रहे हैं।
अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पहला हाफ काफी धमाकेदार है। मास एक्शन फिल्म है जिसमें देशभक्ति कूट-कूटकर भरी है। और एक्शन तो रोंगटे खड़े कर देगा’। एक ने ‘धुरंधर’ को ‘दमदार और पैसा वसूल फिल्म’ बताया। उसने म्यूजिक की भी तारीफ की और कहा कि कैसे अब वो दूसरे पार्ट की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहा है।
Advertisement
क्या हाइप लायक निकली ‘धुरंधर’?
अबतक सामने आए सोशल मीडिया रिएक्शन देखकर यही लग रहा है कि ‘धुरंधर’ लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। एक ने कमेंट कर ये भी पूछा कि ‘आदित्य धर भाई, ये आपने क्या कर दिया?’ एक ने लिखा- ‘रणवीर सिंह ने धमाकेदार वापसी की है, अक्षय खन्ना का काम भी शानदार है’। लोगों को ‘धुरंधर’ की कहानी और डायलॉग्स भी खासतौर पर काफी लुभा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः कौन हैं Simar Bhatia? अक्षय कुमार की भांजी, जो धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म Ikkis से करेंगी डेब्यू
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 12:51 IST