अपडेटेड 19 September 2025 at 08:48 IST
Movie Review: साथ आए दो जॉली... कैसी है अक्षय कुमार और अरशद वारसी की Jolly LLB 3? X पर फिल्म को मिल रहे ऐसे रिव्यूज
Jolly LLB 3 Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में इस बार दो जॉली एक साथ आए हैं। वहीं जज के रोल में फिर सौरभ शुक्ला नजर आ रहे हैं। जानते हैं फिल्म को लोगों के कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं?
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Jolly LLB 3 Reviews: फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' आज (19 सितंबर) सिनेमाघरों में लग गई। इस बार फिल्म में फैंस को डबल धमाल देखने मिलेगा, क्योंकि दो जॉली एक साथ नजर आ रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और जॉली एलएलबी 3 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी।
‘जॉली एलएलबी 3’ एक कोर्टरूम ड्रामा है। इसकी कहानी किसान और राजनेता के बीच हुए जमीन विवाद पर आधारित है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ 2013 में रिलीज हुई थी जिसमें अरशद को मेरठ के एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली के किरदार निभाया था। वहीं, 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ का दूसरा पार्ट आया, जिसमें अक्षय कुमार वकील के रोल में नजर आए।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी की बात करें तो यहां राजस्थान के बीकानेर जिले के छोटे से गांव पर आधारित है। एक बड़ा रसूखदार बिजनेसमैन हरिभाई खेतान (गजराज राव) अपने प्रोजेक्ट के लिए किसानों की जमीन खरीदना चाहता है। गांव के कुछ किसान अपनी पुश्तैनी जमीनें छोड़ने नहीं चाहते। यहीं से शुरू होती है लड़ाई। मामला कोर्ट पहुंचता है और जॉली को ये केस लड़ना है। ट्विस्ट ये है कि इस बार एक नहीं दो जॉली हैं, जो आपस में लड़ते रहते हैं। इसके बाद आगे क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
जॉली एलएलबी 3 में इस बार भी जज के रूप में वेटरन एक्टर सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। दोनों जॉली को इस तरह अदालत में लड़ते देख शुक्ला का पारा बढ़ जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का ऐसा तड़का लगाया है।
Advertisement
X पर फिल्म को मिल रहे ऐसे रिव्यूज
जॉली एलएलबी 3 के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म को देख क्या है लोगों का कहना?
एक्स पर एक यूजर ने जॉली एलएलबी 3 का रिव्यू करते हुए लिखा, "Jolly LLB 3 देखी। कितना जबरदस्त कोर्टरूम सीन है। यह फिल्म किसानों को समर्पित है। यह न्याय के लिए उनकी लड़ाई के बारे में है। मास्टरपीज... अक्षय कुमार बिल्कुल बेहतरीन। इसमें कोई भी डल मोमेंट नहीं है।"
Advertisement
दूसरे यूजर ने फिल्म को 4 स्टार देते हुए इसे कंप्लीट पैकेज बताया। शख्स ने लिखा, "हास्य, व्यंग्य, ड्रामा, भावनाएं और सबसे बढ़कर, एक मैसेज जो दिल को छू जाता है... यह #JollyvsJolly टकराव पूरी तरह से एंटरटेनिंग है।"
फिल्म ‘अजेय’ भी सिनेमाघरों में हुई रिलीज
अक्षय और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के साथ आज थिएटर 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' और अनुराग कश्यप की 'निशानची' भी रिलीज हुई है। फिल्म 'अजेय' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है, जिसमें एक्टर अनंत जोशी ने उनका किरदार निभाया है। वहीं, परेश रावल उनके गुरू महंत अवैद्यनाथ के किरदार में हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 September 2025 at 08:48 IST