अपडेटेड 31 March 2025 at 14:35 IST

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ फिल्म बना रहे डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार, अब खाएगा जेल की हवा

मोनालिसा के साथ फिल्म बना रहे सनोज मिश्रा की रेप केस में गिरफ्तारी हो गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में उनकी बेल खारिज की थी।

Follow : Google News Icon  
Monalisa Bhonsale with director Sanoj Mishra
Monalisa Bhonsale with director Sanoj Mishra | Image: PTI

Director Sanoj Mishra Arrest News: महाकुंभ वायरल गर्ल को फिल्म बना रहे डायरेक्टर सनोज मिश्रा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। रेप के एक मामले में दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट से सनोज मिश्रा की बेल खारिज कर दी थी, जिसके बाद डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने एक छोटे कस्बे से आने वाली लड़की जिसकी एक्ट्रेस बनने की चाह थी, उन्होंने उसके साथ कई बार रेप किया।  

प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान कत्थई आंखों वालीं मोनालिसा अपनी खूबसूरती के चलते एकाएक सुर्खियों में आ गई हैं। इंटरनेट सेंससन बनीं मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में रोल देने का ऐलान किया था। फिल्म की तैयारियां भी चल रही थीं। इस बीच सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी की बड़ी खबर आई है।

धमकी देकर रेप और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप

एक लड़की ने सनोज मिश्रा पर धमकी देकर कई बार रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर से उसकी मुलाकात हुई थी। वो उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए मिली थी। तब वह झांसी में रहती थी। पहले कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचा है और मिलने के लिए बुलाया। जब पीड़िता ने ऐसा करने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसे आत्महत्की धमकी दी।

डर के चलते पीड़िता उससे मिलने चली गई। फिर इसके बाद अगले दिन 18 जून को आरोपी ने दोबारा आत्महत्या की धमकी देकर लड़की को रेलवे स्टेशन मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि वहां से वो उसे रिसॉर्ट में ले गया और कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसकी उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना ली थी और पीड़िता को विरोध करने पर इन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा।

Advertisement

फिल्मों में काम दिलाने का झांसा भी दिया

आरोपी शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर बुलाकर कई बार लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने इस दौरान उसे फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया, जिसके बाद पीड़िता मुंबई आकर उसके साथ रहने लगी। वहां भी वह उसका शोषण करता रहा और कई बार उसके साथ मारपीट भी की। 

पीड़ित लड़की ने यह भी कहा है कि आरोपी ने इस दौरान उसका तीन बार जबरन गर्भपात कराया था। वहीं, फरवरी 2025 में उसने उसे छोड़ दिया और यह भी धमकी दी कि अगर उसने कोई शिकायत की, तो वो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। 

Advertisement

मोनालिसा के साथ फिल्म बना रहे सनोज मिश्रा

डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों मोनालिसा के साथ बना रहे फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। महाकुंभ 2025 में माला बेचने वालीं मोनालिसा वायरल होने के बाद इंटरनेट सेसेंशन बन गई थीं। इसके बाद सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म 'द डायरी ऑफ 2025' में लेने का ऐलान किया था। खबर है कि फिल्म के लिए सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ जगहों पर साथ लेकर भी जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Viral Video: किसे ढूंढता है पागल सपेरे... वायरल गर्ल मोनालिसा की इस रील ने मचाई खलबली, एक्सप्रेशन पर टिकी पब्लिक की निगाहें
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 11:41 IST