अपडेटेड 4 March 2021 at 13:06 IST
प्रयागराज में STF ने ढेर किए मुख्तार अंसारी गैंग के दो गुर्गे; डिप्टी जेलर की हत्या का था आरोप
मुख्तार गैंग के जिन बदमाशों पर डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या करने का आरोप था उन आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

प्रयागराज में यूपी STF को बड़ी सफलता मिली है। मुख्तार गैंग के जिन बदमाशों पर डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या करने का आरोप था उन आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। बता दें, वकील पांडे पर 50 हजार का इनाम था। ये दोनों शूटर मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी गैंग के थे।
मुठभेड़ में वकील पाण्डेय और अमज़द ढेर
दोनों मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी के शूटर
वहीं MLA विजय मिश्रा ने इन दोनों बदमाशों से जान का खतरा बताते हुए गृह मंत्रालय को भी चिट्ठी लिखी थी। जिसके बाद से ही पुलिस को इन दोनों बदमाशों की तलाश थी। यूपी पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही थी। इस मुठभेड़ के बाद मुख्तार गैंग के बाकी बदमाश भी अंडरग्राउंड हो चुके हैं। आपको बता दें, 2013 में अनिल त्यागी की हत्या की गई थी। इन्होंने रांची की जेल अधिकारी की सुपारी ली थी।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि पंजाब की सरकार बाहुबली से राजनेता बने मुख्तार अंसारी का बचाव कर रही है, जो रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में रूपनगर की जेल में बंद है। उत्तर प्रदेश की सरकार अंसारी को पंजाब के रूपनगर जेल से यूपी लाना चाहती है। जो वहां जनवरी 2019 से ही बंद है।
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में पंजाब ने अंसारी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा था कि 2019 जनवरी से ही उसका जेल के अस्पताल और बाकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुख्तार के स्वास्थ्य को लेकर पंजाब की सरकार ने कहा है कि, उसे चिकित्सा बोर्ड की सलाह के कारण यूपी सरकार को नहीं सौंपा जा सकता।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: VIDEO: दूल्हा-दुल्हन को फेरों के वक्त डांस करता देख भड़के यूजर्स, बोले- ‘पार्टी नहीं चल रही’
Published By : Gaurav Kumar
पब्लिश्ड 4 March 2021 at 13:06 IST