अपडेटेड 7 April 2023 at 06:49 IST
UP IPS Transfer:घूस मांगने के आरोप में फंसे IPS अनिरुद्ध सिंह कुमार का तबादला
Anirudha Singh Viral Video : राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी (लखनऊ) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

DG Law and Order News : उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार समेत तीन आईपीएस अधिकारियों का बृहस्पतिवार को तबादला कर दिया। गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो 13 मार्च को वायरल हुआ था, जिसमें वह वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। कथित वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सिंह वाराणसी जिले में तैनात थे।
राज्य सरकार आदेश के अनुसार, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सिंह का यह कथित वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। गौरतलब है कि 36 सेकंड लंबे इस वीडियो में वाराणसी में तैनात अधिकारी को कथित तौर पर एक व्यवसायी से पैसे मांगते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Jharkhand के शिक्षामंत्री Jagarnath Mahato का अस्पताल में निधन, राज्य में 2 दिन का शोक
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश पर वाराणसी के पुलिस आयुक्त द्वारा वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही थी। इस मामले को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट कर उठाया था। स्थानांतरित किये गए अन्य दो आईपीएस अधिकारी हैं... वाराणसी की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आरती सिंह, जिन्हें अंकिता शर्मा की जगह कानपुर पुलिस आयुक्तालय में स्थानांतरित किया गया है, शर्मा को उसी पद पर वाराणसी भेजा गया है।
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 7 April 2023 at 06:47 IST