अपडेटेड 21 March 2023 at 10:11 IST
Umesh Pal हत्याकांड में बड़े एक्शन की तैयारी, शूटर गुड्डू मुस्‍लिम के अवैध संपत्ति पर चल सकता है बुलडोजर
Prayagraj Shootout: उमेश पाल हत्याकांड में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते नजर आ रहा है। गुड्डू अतीक का सबसे खास शूटर बताया जाता है। उसकी तलाश यूपी पुलिस जोरों से कर रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

UP Police Action in Umesh Pal Murder case: प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है। माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। 20 मार्च को अतीक के खास शूटर मोहम्मद के रसूलाबाद इलाके में स्थित अवैध निर्माण पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलाया था। इसके साथ ही खबर आ रही थी कि शातिर शूटर गुड्डू मुस्लिम की अवैध संपत्ति पर भी आज बुलडोजर चल सकता है लेकिन ताजा अपडेट्स के मुताबिक प्रयागराज में आज बुलडोजर एक्शन नहीं होगा।
गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम रखा है। उसकी तलाश में प्रयागराज पुलिस की धरपकड़ तेजी से चल रही है। उमेश पाल हत्याकांड में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई, उसमें गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते नजर आ रहा है। गुड्डू अतीक का सबसे खास शूटर बताया जाता है।
कौन है गुड्डू मुस्लिम
अतीक अहमद का दाहिना हाथ कहे जाने वाले गुड्डू मुस्लिम के तार यूपी ही नहीं बल्कि बिहार के माफियाओं से भी जुड़े हैं। वह अतीक के लिए पिछले 10 सालों से काम कर रहा है। वह अतीक के लिए रेलवे के स्क्रैप और प्रॉपर्टी डीलिंग के कामों को देखता था। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का दावा है कि गुड्डू मुस्लिम ने बाइक पर सवार होकर बमबाजी की। इस हत्याकांड में उमेश पाल के अलावा उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई थी।
अतीक के शूटर गुलाम पर बुल्डोजर एक्शन
20 मार्च को अतीक के शूटर मोहम्मद गुलाम के पुश्तैनी मकान जमीदोंज कर दिया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का दावा है कि इस मकानको बिना नक्शा पास किए बनाया गया था। जिसके चलते कार्रवाई की गई है। वहीं बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
Advertisement
उमेश पाल हत्यााकांड
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल अहम गवाह थे। 18 साल पहले हुए इस हत्याकांड में अहम फैसला आने से पहले ही उमेश पाल की प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड का आरोप पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके परिजनों, कारीबियों पर है।
इसे भी पढ़ें: गुड्डू मुस्लिम ऐसे बना अतीक का खास गुर्गा, जिसने उमेश पाल हत्याकांड में बम से किया था धुआं-धुआं
Advertisement
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 21 March 2023 at 10:07 IST