अपडेटेड 5 July 2021 at 17:19 IST

NCB ने मुंबई से ड्रग पैडलर सोनू पठान को किया गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड से भी हैं कनेक्शन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को एक ड्रग पैडलर और गैंगस्टर सोनू पठान को गिरफ्तार कर लिया है जो गैंगस्टर चिंकू पठान का करीबी माना जाता है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को एक ड्रग पैडलर और गैंगस्टर सोनू पठान को गिरफ्तार कर लिया है जो गैंगस्टर चिंकू पठान का करीबी माना जाता है। सोनू पठान को NCB ने मुंबई के डोंगरी इलाके से गिरफ्तार किया था जब अधिकारियों को उसके बारे में टिप मिली। बता दें कि पठान के नाम पर ड्रग्स की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं और उसके अंडरवर्ल्ड के साथ भी संबंध हैं।

NCB ने सोनू पठान को किया गिरफ्तार

जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने सोनू पठान को गिरफ्तार किया तो टीम ने 2 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और ढेर सारा ड्रग्स बरामद किया था। सोनू पठान को चिंकू पठान का करीबी माना जाता है और वह इकरा कुरेश का बॉस भी है, जिसे मुंबई के डोंगरी इलाके की लेडी डॉन के रूप में जाना जाता है।

बता दें कि ये घटना तब हुई जब महाराष्ट्र के एंटी-टेररिज्म स्क्वाड  (ATS) ने इस साल की शुरुआत में ड्रग पैडलर चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था, जिसे परवेज खान भी कहा जाता है और जिसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ मिलकर काम किया है।

NCB ने चिंकू पठान, आरिफ भुजवाला को भी पकड़ा

Advertisement

NCB ने चिंकू पठान द्वारा कथित तौर पर संचालित किए जा रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद उसे घनसोली स्थित घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद NCB ने भारी मात्रा में ड्रग्स, दो करोड़ रुपये की नकदी और दो बंदूकें जब्त की हैं।

इस बीच, NCB ने जनवरी में आरिफ भुजवाला को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मानगांव गांव में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया था। भुजवाला अपने सहयोगी चिंकू पठान की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में अपने घर से भाग गया था। कथित तौर पर, NCB अधिकारियों ने एक अस्थायी ड्रग लैब का भंडाफोड़ किया था जो आरोपी के सिंडिकेट का हिस्सा थी।

जांच में पता चला कि भुजवाला के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर अनीस इब्राहिम के दाहिने हाथ कैलाश राजपूत से संबंध थे। अब राजपूत एक और बड़ा नाम है जिसकी तलाश NCB को है। कथित तौर पर, वह मुंबई पुलिस, दिल्ली स्पेशल सेल और कई अन्य एजेंसियों द्वारा वांटिड है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पंकज त्रिपाठी ने ड्रग्स के खिलाफ उठाई आवाज, लोगों को जागरूक करने के लिए NCB का किया धन्यवाद

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 July 2021 at 17:13 IST