अपडेटेड 4 May 2023 at 19:07 IST

Indira Gandhi को धमकाने वाले डकैत के गांव से है Anil Dujana,जानिए उसकी क्राइम कुंडली

Gangster Anil Dujana गौतम बुद्ध नगर के उसी गांव का रहने वाला है जहां का कुख्यात डकैत सुंदर नागर रहने वाला था।

Follow : Google News Icon  
Anil Dujana Encounter (Photo-Republic)
Anil Dujana Encounter (Photo-Republic) | Image: self

Anil Dujana Encounter: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खौफ का पर्याय बन चुके अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। अनिल दुजाना के ऊपर कुल 62 केस दर्ज थे जिसमें से 18 केस मर्डर के थे। अनिल दुजाना 75 हजार का ईनामी था। अनिल दुजाना गौतम बुद्ध नगर के उसी गांव का रहने वाला है जहां का कुख्यात डकैत सुंदर नागर रहने वाला था। सुंदर नागर ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी जान से मारने की धमकी दी थी। 

बात  70-80 के दशक की है जब सुंदर नागर डकैत का दिल्ली के समीपवर्ती शहरों में जमकर खौफ छाया हुआ था। उसी समय इस डकैत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी जान से मारने की धमकी दे दी थी। गैंग्सटर अनिल दुजाना भी इसी गांव का रहने वाला है जहां का सुंदर नागर था। यूपी एएसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया अनिल दुजाना अपने गैंगवार के चलते अपने बड़े भाई को खो चुका है। उसका असली नाम अनिल नागर है। 4 मई को यूपी एसटीएफ ने मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यूपी पुलिस के इस बात की जानकारी मिली थी अनिल दुजाना मेरठ में छिपा हो सकता है, जिसके बाद STF ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 

यह भी पढ़ेंः The Kerala Story के रिलीज पर दखल करने से Supreme Court का इनकार

अनिल दुजाना का आपराधिक इतिहास

साल 2002 में अनिल दुजाना पर पहला क्राइम का केस दर्ज हुआ था ये मामला गाजियाबाद के कविनगर का है। दुजाना ने हरबीर नाम के पहलवान की हत्या कर दी थी। अनिल दुजाना पर करीब 65 केस दर्ज है, जिनमें से 18 केस मर्डर के हैं। इसके अलावा दुजाना पर रंगदारी, जमीन पर कब्जा, लूटपाट और गैर कानूनी हथियारों से जुड़े मामले में केस दर्ज हैं। अनिल दुजाना पर रासुका और गैंग्सटर एक्ट भी लगे हुए हैं। अनिल दुजाना का खौफ तब नजरों में आया जब उसने सुंदर भाटी पर सरे आम एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। 2011 में बादलपुर कोतवाली में आईपीसी की धारा-174 ए के केस में अनिल दुजाना को तीन साल की सजा सुनाई गई थी

Advertisement

यूपी में अपराधियों का एनकाउंटर जारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों पर एनकाउंटर जारी है अब इस लिस्ट में एक और नाम गैंगस्टर अनिल दुजाना का भी जुड़ गया। इसके पहले अप्रैल महीने में उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी माफिया अतीक का बेटा असद और उसके सहयोगी गुलाम दोनों को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हुई थी। वहीं एनकाउंटर को लेकर यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने रिपब्लिक से बात करते हुए कहा कि ये एक दुर्दांत अपराधी था। ये STF के लिए बड़ी सफलता है। 

यह भी पढ़ेंः यूपी में STF का एक और एनकाउंटर, गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर

Advertisement

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 May 2023 at 19:06 IST