अपडेटेड 21 October 2023 at 19:05 IST

अमेरिका नागरिक से धोखाधड़ी के आरोपी की 9.3 लाख डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी जब्त

केन्द्रीय ब्यूरो ने धोखाधड़ी के एक मामले में अहमदाबाद के एक व्यक्ति से 9,30,000 डॉलर (लगभग 7.7 करोड़ रुपये) से ज्यादा मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की है।

CBI, PC : PTI
CBI, PC : PTI | Image: self

American citizen fraud: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने धोखाधड़ी के एक मामले में अहमदाबाद के एक व्यक्ति से 9,30,000 डॉलर (लगभग 7.7 करोड़ रुपये) से अधिक मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • केन्द्रीय ब्यूरो ने किया धोखाधड़ी के मामले का खुलासा
  • एफबीआई से क्या जानकारी मिली? 

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रामावत शैशव ने कथित तौर पर खुद को ऑनलाइन विक्रेता कंपनी अमेजन के धोखाधड़ी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पेश करके एक अमेरिकी नागरिक को अपने जाल में फंसाया था। अमेरिकी जांच एजेंसी 'संघीय जांच ब्यूरो' (एफबीआई) से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने शैशव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान सीबीआई को शैशव के ई-वॉलेट में 28 बिटकॉइन, 22 इथेरियम, 25,572 रिपल और 77 यूएसडीटी मिले। उन्होंने बताया कि इन क्रिप्टोकरेंसी को जब्ती के समय सरकार के वॉलेट में स्थानांतरित कर दिया गया।

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित को आश्वस्त किया था कि उसके अमेजन खाते में सेंध लगाने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं जिससे उसके अमेजन खाते की सुरक्षा को खतरा है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, "आरोपी ने पीड़ित को अपने बैंक खातों से नकदी निकालने और उसे रॉकिटकॉइन एटीएम वॉलेट में बिटकॉइन में जमा करने के लिए प्रेरित किया तथा पीड़ित के साथ एक क्यूआर कोड भी साझा किया।"

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए शैशव ने 20 सितंबर, 2022 को एक फर्जी ई-मेल भेजकर यह दावा किया कि यह मेल अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग द्वारा जारी किया गया था।

अधिकारी ने कहा, प्रलोभन में आकर पीड़ित ने कथित तौर पर 30 अगस्त, 2022 से नौ सितंबर, 2022 के दौरान अलग-अलग तारीखों पर अपने बैंक खातों से 130,000 अमेरिकी डॉलर की राशि निकाली और उसे आरोपी द्वारा दिए गए बिटकॉइन खाते में जमा कर दिया।

अधिकारी के मुताबिक, शैशव ने कथित तौर पर इस राशि का दुरुपयोग किया था। प्रवक्ता ने बताया, "आरोपी के अहमदाबाद स्थित परिसरों में तलाशी के दौरान उसके क्रिप्टो वॉलेट से लगभग 9,39,000 डॉलर मूल्य की बिटकॉइन, एथेरियम, रिपल, यूएसडीटी आदि क्रिप्टोकरेंसी और आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी और जब्ती हुई है।

यह भी पढ़ें : 'पहले एयरस्ट्राइक, फिर ग्राउंड ऑपरेशन और फिर...', इजरायली रक्षा मंत्री ने बताया हमास के खात्मे का पूरा प्लान

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी मामले में शैशव के दो साथियों की भूमिका भी सामने आई है। सीबीआई ने अहमदाबाद में उनके परिसरों की भी तलाशी ली और उसके मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं अन्य डिजिटल उपकरण जब्त कर लिए।

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 21 October 2023 at 19:04 IST