अपडेटेड 26 October 2020 at 09:37 IST

बुलंदशहर में चंद्रशेखर आजाद के ‘काफ़िले पर चली गोलियां’, केस दर्ज

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया है कि ‘रविवार रात को यूपी के बुलंदशहर जिले में उनके काफ़िले पर गोली चलाई गई थी जब वह आगामी उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया है कि ‘रविवार रात को यूपी के बुलंदशहर जिले में उनके काफ़िले पर गोली चलाई गई थी जब वह आगामी उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।’ हमले के बाद, चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ‘आजाद समाज पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारने से बाकी राजनीतिक पार्टियां डर गई हैं।’

भीम आर्मी प्रमुख ने अपने काफिले पर हुए हमले को 'कायरतापूर्ण प्रयास' बताया और कहा कि ‘यह हमलावरों के लिए हार का संकेत था’। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘वे स्थिति को खराब करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।’

दर्ज हुई FIR 

इस बीच, चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलाने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वही, AIMIM नेता दिलशाद अहमद की शिकायत के आधार पर अन्य FIR दर्ज की गई जिसमें उनपर हमला होने की बात कही गई है।

Advertisement

बता दें कि बुलंदशहर में, यामीन का सामना बीजेपी के दिवंगत मंत्री वीरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी उषा सिरोही से है। सिरोही की मौत के कारण जो सीट उपचुनाव के लिए है, उसपर रालोद के प्रवीण सिंह, बसपा के मोहम्मद यूनुस और कांग्रेस के सुशील चौधरी भी चुनाव लड़ रहे हैं। हाल ही में, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में उषा सिरोही के लिए प्रचार किया था। यह सीट पिछले 30 सालों से लगातार बीजेपी, सपा और बसपा के पास है।

यूपी उपचुनाव

Advertisement

उत्तर प्रदेश की सात राज्य विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होगा और नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उन सात सीटों में से पांच सीटें- टुंडला, घाटमपुर, नौगांव, बुलंदशहर, देवरिया और मल्हनी में विधायकों की मौत के कारण चुनाव हो रहे हैं जिनमें से दो विधायक की कोरोना के चलते मौत हो गई। वही बांगरमऊ सीट बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण चुनाव के लिए तैयार है। जैसा कि 2017 में बीजेपी ने सात में से छह सीटें जीती थीं, इस बार उसने 7 उम्मीदवार उतारे हैं। आश्चर्यजनक रूप से, कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी ने भी 2022 के चुनाव में कड़ी टक्कर का संकेत देते हुए सभी सात सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 October 2020 at 09:34 IST