अपडेटेड 16 March 2023 at 10:42 IST

Bihar: Youtuber Manish Kashyap के खिलाफ एक्शन, 4 बैंक खातों में 42 लाख फ्रीज, गिरफ्तारी वारंट जारी

Bihar के मनीष कश्प पर पुलिस ने एक्शन तेज करते हुए चार बैंक अकाउंट के 40 लाख रुपए फ्रीज कर दिया है। कश्यप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।

(PC: Shutterstock/Facebook)
(PC: Shutterstock/Facebook) | Image: self

Bihar Police Action Against Manish Kashyap: Bihar के Youtuber Manish Kashyap पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। मनीष कश्यप के खिलाफ Bihar Police एक्शन में आ गई है। मामला Tamilnadu में बिहार के लोगो से कथित तौर पर उत्पीड़न का है। इस मामले में Fake Video Viral करने के मामले में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी और युवराज सिंह राजपूत को मुख्य आरोपी बनाया गया है। कश्यप के चार बैंक खातों में जमा 40,11,937 रुपए भी फ्रीज कर दिए गए हैं। 

बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस पूरे मामले में कार्रवाई की जानकारी दी गई है। बिहार पुलिस ने लिखा, "तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिये भ्रामक वीडियो को प्रसारित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की अद्यतन कार्रवाई आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-03/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप  एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध  गिरफ्तारी हेतु वारण्ट प्राप्त किया गया।"

खातों के फ्रीज होने की जानकारी देते हुए ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मनीष कश्यप के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया। इनके SBI के खाते में 3,37,496 रु0, IDFC BANK के खाते में 51,069 रु0, HDFC BANK  के खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रु0 उपलब्ध हैं।कुल राशि 42,11,937 रुपये है।"

बिहार पुलिस ने मनिष कश्यप के पैसों की हेरा-फेरी के सबूत मिलने का दावा किया है और मामले में जांच कर रही है। 

Advertisement

क्या है मनीष कश्यप का पूरा मामला?

बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या की गई है और उनके साथ वहां दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसका कथित वीडियो भी वायरल हो रहा था। हालांकि इस मामले में बिहार विधानसभा सत्र में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि कहा था कि तमिलनाडु में किसी भी बिहारी मजदूरों को मारा नहीं गया है, बल्कि पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। विधानसभा सत्र में तेजस्वी ने इस मामले में अफवाह फैलाने के लिए बीजेपी पर निशाना भी साधा।

बता दें, इस मामले ने सियासी तूल भी पकड़ा था और भाजपा नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी। इतना ही उन्होंने इसकी जांच के लिए टीम भेजने की बात भी कही।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की हत्या पर गरमाई सियासत, जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 16 March 2023 at 10:41 IST